Team India: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपना छठा मैच खेल रही है. इसमें कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में एक भी बदलाव नहीं किया है. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारत उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है, जिनके साथ वह धर्मशाखा मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे . हालांकि इस मैच के बाद अगले मैच में चार खिलाड़ी टीम की प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं.
Team India से 4 खिलाड़ी बैठेंगे बाहर
मालूम हो कि टीम इंडिया (Team India)को अपना सातवां मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. भारत और श्रीलंका के बीच यह मैच 2 नवंबर को मुंबई के वानखड़े में खेला जाना है. इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 की बात करें तो इस मैच में 4 खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है. अगर श्रीलंका के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या की वापसी होती है. तो टीम में बदलाव हो सकता है. हार्दिक के आने से आर अश्विन, इशान किशन, मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार को बाहर बैठना पड़ सकता है.
मालूम हो कि हार्दिक पंड्या चोट के कारण टीम इंडिया (Team India)से बाहर हैं. इस वजह से वह इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उपलब्ध नहीं हो पाए . चोट के कारण वह श्रीलंका के खिलाफ मैच में वापसी के लिए उपलब्ध नहीं बताए जा रहे हैं. लेकिन अभी तक बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. इस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह श्रीलंका के खिलाफ मैच में वापसी कर सकते हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ खेला जाने वाला मैच भारतीय टीम (Team India)के लिए बेहद अहम होगा. क्योंकि, अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो वह वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी. अगर विश्व कप में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों ने चार-चार मैच जीते हैं। वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा. आखिरी बार श्रीलंका ने टीम इंडिया के खिलाफ 2007 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी.
श्रीलंका के खिलाफ Team India की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह और मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें : “इसको पाकिस्तान छोड़ आओ”, आयुष्मान खुराना को पाकिस्तान की तरफदारी करना पड़ा भारी, भारतीय फैंस ने ठिकाने लगा दी अक्ल