आर अश्विन की एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया में होने जा रही वापसी, बोर्ड ये बड़ी जिम्मेदारी देने की कर रहा तैयारी
Published - 18 Aug 2025, 10:13 AM | Updated - 18 Aug 2025, 10:40 AM

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) टीम इंडिया (Team India) के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. लेकिन उन्होंने पिछले साल ही 18 दिसंबर, 2024 को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
वहीं इस साल 9 सिंतबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है. उससे पहले रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. उनकी मैदान पर दोबारा वापसी हो सकती है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड अश्विन को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है.
R Ashwin को मिल मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
37 वर्षीय दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने भारत के लिए तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेला है. वह भारत के सबसे सफल गेंदबाज है. उनका भारतीय क्रिकेट में अमूल्य योगदान रहा है. जिसे भुला पाना मुश्किल. अश्विन ने 765 विकेट लिए हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 537 विकेट चटकाए हैं.
वहीं एशिया कप शुरू होने से पहले दिग्गज बल्लेबाज ने चेतेश्ववर पुजारा की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को सपोर्ट किया है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान पुजारा से अश्विन को लेकर एक सवाल पूछा गया कि भारत का अगला कोच कौन हो सकता है तो पुजारा का जवाब था अश्विन.
दरअसल, अश्विन के पास व्यापक अनुभव है. वह साल 2011 में वर्ल्ड कप टीम का विजेता भी रहे हैं. अगर उन्हें टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया जाता है तो वह इस रोल को भखूबी निभा सकते है.
अपने चहेतों के लिए गौतम गंभीर ने 2 मैच विनर के साथ की नाइंसाफी, अब कभी नहीं मिलेगा वापसी का मौका
IPL 2025 नहीं गुजरा अच्छा, कोचिंग में बना सकते हैं करियर
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) साल 2009 में आईपीएल का हिस्सा है. इस दौरान उन्होंने 5 अलग-अलग टीमों की यात्रा की. इस दौरान 221 मैच खेले. जिसमें 187 विकट अपने नाम करने में सफल रहे. वहीं साल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हुई, लेकिन उनका 18वां सीजन बेहद निराशाजनक रहा.
उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 7 विकेट अपने नाम किए. बता दि उनका भले यह सीजन अच्छा ना गुजरा हो. मगर सन 2010 और 2011 में उन्होंने CSK को आईपीएल खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थीय
वहीं आगामी सीजन से पहले खबरे सामने आई है. रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) चेन्नई का साथ छोड़ना चाहते हैं. इतना ही नहीं वह चेन्नई सुपर किंग्स की अकडेमी से भी अपना नाता तोड़ रहे हैं. जिसके बाद कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं. अश्विन बैटिंग और बॉलिंग में धमाल मचाने के बाद कोचिंग की दुनिया में अपनी दूसरी पारी का आगाज कर सकते हैं.
अश्विन का इंटरनेशनल करियर
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर कमाल का रहा है. उन्होंने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लिए हैं. वहीं उनके नाम टेस्ट में 5 शतक और 500 विकेट दर्ज हैं.
बता दें कि अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 200 पारियों में 537 विकेट लिए हैं. इस दौरान 37 बार 5 विकेट लेने का करिश्मा किया. वहीं वनडे प्रारूप में 106 मुकाबलों में 156 विकेट लिए. जबपकि 65 टी20 मैचों में 72 विकेट चटकाए हैं.
Question: A team-mate most likely to become India's coach? [ESPNcricinfo]
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 17, 2025
Cheteshwar Pujara said "Ravichandran Ashwin". pic.twitter.com/dI5GNwEtzq
मुख्य उपलब्धियाँ
500+ टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज़ (अनिल कुंबले के बाद).
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ी से 300 विकेट (54 मैच) लेने वाले गेंदबाज़.
भारत के लिए टेस्ट में 5 शतक + 500 विकेट का अनोखा रिकॉर्ड.
2016 और 2017 में ICC Cricketer of the Year का ख़िताब जीता.
2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा (ODI debut वर्ल्ड कप 2011 में हुआ)
यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, गिल-रिंकू को किया बाहर, अय्यर-जितेश की कराई वापसी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर