आर अश्विन ने घर में दिखाई दादागिरी, फिल्ड पर अंपायर को जमकर धोया, वजह जान नहीं होगा यकीन, VIDEO वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
r-ashwin-involved-in-heated-arguement-with-umpire-marais-erasmus in ind vs eng 2nd test video viral

R Ashwin: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में 2 फरवरी से खेला जा रहा है. मैच का पहला दिन दोनों ही देशों के लिए लगभग बराबर रहा. इंग्लैंड को जहां 6 विकेट मिले वहीं भारत ने भी 336 रन बनाए. लेकिन पहले दिन के हीरो युवा बल्लेबाज यशस्वी गिल रहे जिन्होंने दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद 179 रन बनाए थे. पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद फिल्ड पर एक अजीब वाक्या देखने को मिला. आर अश्विन (R Ashwin) अंपायर से भिड़ते हुए देखे गए. इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

R Ashwin ने मैदान पर खोया आपा

R Ashwin R Ashwin

विशाखापत्तनम टेस्ट के पहले दिन निर्धारित 90 ओवर की बजाय 93 ओवर का खेल हुआ. भारतीय टीम को इसका नुकसान हुआ और 91 ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का विकेट गंवाना पड़ा. इसके बाद बल्लेबाजी करने आर अश्विन (R Ashwin) आए. पहले दिन का आखिरी ओवर अश्विन ने ही खेला. खेल समाप्ति के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी जहां जायसवाल को उनकी शतकीय पारी के लिए बधाई देते आए वहीं अश्विन को अंपायर के साथ गुस्से में बातचीत करते देखा गया.

किस मुद्दे पर हुई बात?

R Ashwin- Marais Erasmus R Ashwin- Marais Erasmus

आर अश्विन (R Ashwin) और अंपायर मराइस इरास्मस (Marais Erasmus) के बीच पहले दिन के खेल समाप्ती के बाद लंबी बहस देखी गई. जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. अश्विन का हावभाव गुस्से वाला लग रहा था. लेकिन इस बातचीत का विषय ज्यादा ओवर करवाना था या फिर कुछ और इस पर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन मीडिया खबरों की माने तो भारतीय दिग्गज अंपायर के साथ झड़प कर रहे थे. फिलहाल इन खबरों में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि हमारी वेबसाइट नहीं करती.

400 के आंकड़े से चूका भारत

Yashasvi Jaiswal

दूसरे दिन भारत ने खेल की शुरुआत 6 विकेट पर 336 रन से की थी लेकिन पूरी पारी 396 पर सिमट गई. यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला दोहरा शतक लगाया और 8 वें विकेट के रुप में 209 रन बनाकर आउट हुए. आर अश्विन (R Ashwin) ने 20 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर और रेहान अहमद ने 3-3 जबकि टॉम हार्टले ने 1 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का IPL 2024 हारना हुआ तय, खूंखार गेंदबाज ने अचानक RCB का छोड़ा साथ, इस टीम में हुआ शामिल

ये भी पढ़ें- W W W W…IPL 2024 से पहले खतरनाक फॉर्म में लौटा RCB का ये खिलाड़ी, इंग्लैंड का जीना किया हराम, चटकाए कई विकेट

r ashwin Ind vs Eng Marais Erasmus