R Ashwin : टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल की अंतिम एकादश में न देखकर सभ हैरान रह गए. इस पर भी काफी बवाल हुआ था। सचिन तेंदुलकर से लेकर सुनील गावस्कर तक सभी ने भारतीय टीम प्रबंधन के इस फैसले पर सवाल उठाए. इस पर इस दिग्गज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें 48 घंटे पहले ही पता चल गया था कि वह इस मैच में नहीं खेलेंगे. इस बीच खिलाड़ी को लेकर एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है।
R Ashwin ने बताया
WTC फाइनल में भारत की हार के बाद अश्विन (R Ashwin) ने अपने अच्छे और बुरे समय के बारे में खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी आखिरी सीरीज पर विचार कर रहे थे. इस दिग्गज ने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा, "मैंने अपने जीवन में जो कुछ भी किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है, सिर्फ विकेट या रनों की वजह से नहीं. या किसी की भी उम्र बढ़ने पर असुरक्षा होती है। मेरे लिए, जब क्रिकेटर बूढ़े हो जाते हैं और जब वे अनुभवी हो जाते हैं तो यह कैसे चला जाता है; आप विश्वास नहीं कर सकते कि कुछ इतनी दृढ़ता से पकड़ना चाहते हैं, कि आप अपनी ही गर्दन तोड़ दें।
इस सीरीज को अश्विन ने माना आखिरी
इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि कैसे बांग्लादेश दौरे पर वो दर्द से परेशान थे और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी आखिरी सीरीज पर विचार कर रहे थे. अश्विन ने कहा, 'जब मैं बांग्लादेश से वापस आया तो मैंने अपनी पत्नी से कहा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज मेरी आखिरी सीरीज हो सकती है. और इसके साथ ही जब मैं उतर रहा था, तो मेरा घुटना थोड़ा मुड़ रहा था। टी20 विश्व कप के कारण मैंने पर्याप्त वर्कलोड नहीं किया था लेकिन जिस तरह से गेंद आ रही थी उससे मैं खुश नहीं था।
डब्ल्यूटीसी फाइनल नहीं खेल पाने से दुखी आर अश्विन
बता दें कि आर अश्विन ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर होने के बाद भी अपनी राय रखी थी. टीम मैनेजमेंट के इस बड़े फैसले पर अश्विन ने खुलकर बात की. साथ ही स्वीकार किया कि वह फाइनल खेलना चाहते थे। क्योंकि उन्होंने टीम को उस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. मालूम हो कि आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज हैं, उनके नाम टेस्ट मैचों में 474 विकेट हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 151 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: ‘मुझे 48 घंटे पहले बताया कि…’ WTC फाइनल में अश्विन के साथ हुई नाइंसाफी, गेंदबाज ने रोहित-द्रविड़ पर लगाए आरोप