प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से आर अश्विन को आईसीसी ने किया सम्मानित, ऋषभ पंत भी जीत चुके हैं ये खिताब

author-image
Shilpi Sharma
New Update
आर अश्विन-ऋषभ

भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच खेली गई 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है, और आर अश्विन (R Ashwin) को लेकर आईसीसी (ICC) ने एक बड़ा ऐलान किया है, जो फैंस के लिए भी खुशखबरी की बात है, और साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए भी यह शानदार खबर है. पिछले महीने की ही बात है, जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने मंथ से जुड़े अवॉर्ड की घोषणा की थी.

आईसीसी ने आर अश्विन को घोषित किया प्लेयर ऑफ द मंथ

आर अश्विन

दरअसल इस अवॉर्ड की शुरूआत आईसीसी ने इसी साल जनवरी महीने में शुरू की थी, इस दौरान इसके पहले खिताब पर कब्जा करने वाले भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) थे, जिन्हें 'प्लेयर ऑफ द मंथ' (Men's Player Of The Monts ) के खिताब से नवाजा गया था.

इसके बाद इस लिस्ट में लगातार दूसरी बार भी जगह बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी आर अश्विन हैं, जिन्हें आईसीसी ने प्लेयर 'ऑफ द मंथ के अवॉर्ड' से सम्मानित किया है. इसकी घोषणा खुद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से अश्विन की तस्वीर को साझा करते हुए दी है.

आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ लिए थे 32 विकेट

आर अश्विन-आईसीसी

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के सभी मुकाबलों में स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का जलवा बरकरार रहा था. इस श्रृंखला में उन्होंने कुल 32 विकेट चटकाए थे, जो क्रिकेट इतिहास में किसी एक सीरीज में उनके द्वारा लिया गया करियर का सबसे ज्यादा विकेट है.

फरवरी महीने की बात करें तो, इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच में 15.70 की औसत से अश्विन ने कुल 4 विकेट झटके थे. दूसरे मैच में उनके खास प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया था. जबकि 35.2 की औसत से उन्होंने शानदार पारी भी खेली थी. उनके इसी खास प्रदर्शन आधार पर आईसीसी ने उन्हें मंथ ऑफ द प्लेयर का अवॉर्ड दिया है.

इंग्लैंड के खिलाफ आर अश्विन ने खेली थी 106 रन की शतकीय पारी

आर अश्विन

इस सीरीज में जिस तरह से आर अश्विन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया था, वो वाकई कमाल था. इसके साथ ही उन्होंने दूसरे टेस्ट मुकाबले में शानदार पारी 106 रन की शतकीय पारी भी खेली थी. यह पारी अश्विन ने ऐसे वक्त में खेली थी, जब टीम इंडिया को रन की ज्यादा जरूरत थी, और भारत के आधे से ज्यादा बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फरवरी महीने में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाड़ियों को आईसीसी ने इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया था, जिसमें जबरदस्त फॉर्म में रहे वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers), दिग्गज इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) और टीम इंडिया के अनुभवी सीनियर ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन थे.

ऋषभ पंत प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड्स