New Update
Gautam Gambhir: टी-20 विश्व कप 2024 के बाद मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि गौतम गंभीर भारतीय टीम के अगले कोच होंगे. गंभीर कोच बनने की रेस में काफी आगे दिखाई दे रहे हैं. 1 जुलाई से गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच का पदभार संभालने के लिए तैयार है. हालांकि गंभीर के कोच बनने से पहले ही भारतीय टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी ने उनकी शान में जमकर कसीदे पढ़े हैं.
Gautam Gambhir की हुई तारीफ
- फिलहाल बीसीसीआई ने गंभीर के नाम को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन टीम के अगले कोच गंभीर ही बनेंगे ये तय है.
- भारतीय टीम का पदभार संभालने से पहले आर अश्विन ने गंभीर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने गंभीर की शान में कसीदे पढ़ते हुए कहा
- "मैं अपने करियर की पहली सीरीज़ खेल रहा था. मैनें विश्व कप 2011 से पहले दो साल भारतीय टीम में ड्रिंक पिलाया. करियर के शुरुआती दौर में गंभीर ने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया". ये बात अश्विन ने अपनी बुक लॉन्च के दौरान कही थी.
Ravi Ashwin Said “I was playing my first full series. I only carried drinks during the first two years before the World Cup (in 2011). Gautam Gambhir gave me a lot of confidence at the beginning of my career” (During Book Launch) pic.twitter.com/AKJPlb0myB
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) June 22, 2024
भारतीय टीम से दूर हैं अश्विन
- टी-20 विश्व कप 20234 के लिए अश्विन अपनी जगह बनाने में असफल रहे, जबकि टी-20 विश्व कप 2022 में उन्हें भारतीयी टीम में शामिल किया गया था, अश्विन ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन भी किया था.
- लेकिन आईपीएल 2024 में अश्विन खासा कमाल नहीं कर सके. ऐसे में उन्हें चयनकर्ताओं ने नज़र अंदाज़ कर दिया. आईपीएल 2024 में अश्विन ने 15 मैच में केवल 86 रन बनाए और 9 विकेट को अपने नाम किया था.
केकेआर को कहना होगा अलविदा
- केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने इस साल ही गौतम गंभीर को मेंटॉर बनाया था. उन्होंने अपनी मेंटॉरशिप में केकेआर को चैंपियन भी बनाया.
- बतौर कोच उन्होंने शानदार काम किया. उनके काम की चर्चा अब दुनिया में होने लगी. एक रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया का कोच बनने के लिए गंभीर बीसीसीआई सचिव जय शाह की पहली पसंद है.
- अगर गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बनते हैं तो उन्हें केकेआर की मेंटॉरशिप से अलविदा कहना पड़ेगा. बीसीसीआई के नियम के अनुसार कोई भी भारतीय कोच किसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं रह सकता है.