आर अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किए 15 अलग-अलग शिकार, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ यह कारनामा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
आर अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किए 15 अलग-अलग शिकार, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ यह कारनामा

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने अपनी फिरकी गेदंबाज़ी से कमाल का का प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीरीज़ में धमाल का प्रर्दशन दिखाया है जिसकी वजह से उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है. गौरतलब है कि आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी अक्सर मैदान पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आती रहती है. वहीं अश्विन ने अहमदाबाद टेस्ट के आखिरी दिन एक गजब कारनामा कर दिया है. क्या है वह कारनामा आइए जानते हैं.

अश्विन ने किया बड़ा कारनामा

R. Ashwinदरअसल टेस्ट के पाचवें दिन अश्विन (R Ashwin)ने जैसे ही मैट कुहनेमन का विकेट झटका वैसै ही उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि(R Ashwin New Record) हासिल हो गई. आपको बता दें कि आर अश्विन ने इस सरीज़ मे हर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आउट करने का रिकार्ड बनाया है. उदाहरण के लिए इस सरीज़ मे जितने भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खेले हैं उनमें से सभी को आर अश्विन  (R Ashwin) ने कम से कम एक बार आउट किया है. आपको बता दें की ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की टेस्ट सरीज़ में अबतक कुल 15 खिलाड़ी का इस्तेमाल किया है और अश्विन इनमें से सभी खिलाड़ियों को आउट किया है.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन के नाम 25 विकेट

Ashwin Ashwin

गौरतलब कि आर अश्विन (R Ashwin New Record) इस सरीज़ में अबतक 25 विकेट झटक चुके हैं. वहीं अश्विन ऐसे पहले गेंदबाज़ बन गए हैं जिसने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दो बार 25 विकेट चटके हैं. जिसके लिए उन्हें रवींद्र जडेजा के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

शेन वॉर्न और मुरलीधरण की लिस्ट में हुए शामिल

Doda Ganesh said that Team India Can win Border-Gavaskar Trophy Without Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadejaगौरतलब है कि आर अश्विन, शेन वॉर्न (Shane Warne) और मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan)जैसे गेंदबाज़ो की सूची में शामिल हो चुके है. दरअसल इन दिग्गजो ने अपने करियर में 6 बार किसी टेस्ट सीरीज़ में 25 से ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इसके अलावा अश्विन ने नागपुर और अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में पंजा लेने का भी कारनामा किया है. वहीं चौथे टेस्ट मैच के आख़िरी दिन टीम इंडिया को अपनी दूसरी विकेट की तलाश हैं. ट्रेविस हेड और लाबुशेन क्रिज पर जमे हुए हैं.

यह भी पढ़े: 3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में सिर्फ पानी पिलाने की जिम्मेदारी देंगे रोहित शर्मा, लिस्ट में स्टार भी शामिल

r ashwin ind vs aus Shane Warne