R Ashwin को मिली नई जिम्मेदारी, अब आएंगे इस नए रोल में नजर
Published - 29 Aug 2025, 11:27 AM | Updated - 29 Aug 2025, 11:50 AM

Table of Contents
R Ashwin: आर आश्विन ने बुधवार को आईपीएल के 16 साल के करियर को अलविदा कह दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट से तो उन्होंने पिछले साल ही संन्यास की घोषणा कर दी थी। अब उन्होंने अपने आईपीएल करियर को भी विराम लगाया है।
चर्चा है की संन्यास के बाद दिग्गज ऑफ स्पिनेर विदेशी लीग में खेलने वाले है। लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार उनका मकसद कुछ और है। इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। क्या है मामला चलिए जानते है..
R Ashwin इस रोल में आ सकते हैं नजर
दरअसल, आर आश्विन (R Ashwin) आईपीएल से संन्यास के बाद टी20 लीग में कोच, सहायक कोच के रोल में अपने आप को देखना चाहते है। क्रीकबज की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। अश्विन अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी स्तर पर अपने विशाल अनुभव का लाभ उठाते हुए विदेशी टी-20 लीगों में खिलाड़ी-सह-कोच की भूमिका निभाने की संभावना तलाश रहे हैं।
माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग समेत कई लीगों के अधिकारियों ने भी अश्विन के आईपीएल से संन्यास की घोषणा के बाद उनसे संपर्क किया है। उनकी क्रिकेट की समझ और विभिन्न प्रारूपों में ढलने की क्षमता उन्हें मैदान पर योगदान और मार्गदर्शन की ज़िम्मेदारियों वाली दोहरी भूमिका के लिए एक स्वाभाविक उम्मीदवार बनाती है।
आश्विन ने दिया बयान
क्रिकबज से बात करते हुए, अश्विन (R Ashwin)ने संन्यास के बाद अपनी मानसिकता व्यक्त की: "मैं वास्तव में अपने आखिरी कुछ वर्षों का आनंद लेना चाहता हूं, उम्मीद है कि किसी की कोई राय के बिना। मैं अपनी शर्तों पर जीवन जीना चाहता हूं।"
ये भी पढिए : आर अश्विन की एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया में होने जा रही वापसी, बोर्ड ये बड़ी जिम्मेदारी देने की कर रहा तैयारी
खिलाड़ी नहीं कोच की भूमिका में भी दिख सकते आश्विन
मालूम हो कि जब आर आश्विन (R Ashwin)ने संन्यास लिया तो उम्मीद जाताई जा रही थी। वह विदेशी लीग में खेल सकते है। क्योंकि उन्होंने संन्यास लेते समय कहा था बेशक मेरा सफर आईपीएल से खत्म हो रहा है। लेकिन मैं खेल को एक्सप्लोर करता रहूँगा और अलग-अलग लीग में खेलता रहूँगा। इसलिए उम्मीद थी की वह सिर्फ खिलाड़ी के रूप में विदेशी लीग में खेल सकते है।
लेकिन दिग्गज सिर्फ खिलाड़ी के रूप में नहीं बल्कि कोच की भूमिका भी अपने आप को देखे रहे है। ऐसे में देखना होगा मेजर लीग क्रिकेट (अमेरिका), द हंड्रेड (इंग्लैंड) और ILT20 (यूएई) जैसे टूर्नामेंट अश्विन किस में दिखाई देते हैं। छह ILT20 फ़्रैंचाइज़ियों में से पाँच में भारतीय मालिकों की अहम भूमिका होने के कारण, अश्विन को वहाँ एक अच्छा मौका मिल सकता है।
कॉममेंट्री और प्रशासनिक अधिकारी का भी आश्विन पर विकल्प
वही दिग्गज ऑफ स्पिनर (R Ashwin)अगर खिलाड़ी या कोच के रूप में भी नजर नहीं आते है तो उनको पास कमेंट्री में कदम रख सकते हैं, या प्रशासनिक ज़िम्मेदारियाँ भी संभाल सकते हैं, क्योंकि उनकी क्रिकेट संबंधी गहरी समझ पहले ही असर दिखा चुकी है।
गौरतलब है कि पिछले सीज़न में आईपीएल रिटेंशन नियमों में बदलाव के बारे में बीसीसीआई को दिए गए कुछ सुझाव उनके फीडबैक से ही आए हैं। हालाँकि, फ़िलहाल उनका ध्यान अपने खेल करियर को आगे बढ़ाने पर है।
अबतक ऐसा रहा आश्विन का आईपीएल कैरीयर
आर. अश्विन (R Ashwin) ने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की। वह 2015 तक टीम का अभिन्न अंग रहे। इस दौरान, उन्होंने 2010 और 2011 में टीम को आईपीएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
2025 के आईपीएल सीज़न के लिए, अश्विन नौ साल बाद 9.75 करोड़ रुपये में सीएसके टीम में लौटे। हालाँकि, 2025 का सीज़न उनके और टीम के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा।
2025 सीज़न में, उन्होंने सीएसके के लिए 9 मैच खेले, जिनमें उन्होंने (R Ashwin) केवल 7 विकेट लिए। इस सीज़न में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा और उनकी इकॉनमी (9.12) किसी एक आईपीएल सीज़न में उनकी सबसे खराब रही। इसलिए, अब उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर