R Ashwin: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अब से महज 48 घंटे में शुरू होने जा रहा है. इसके लिए सभी खिलाड़ी अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं और टीम के साथ प्रैक्टिस भी शुरू कर रहे . इसी कड़ी में अनुभवी ऑफ स्पिन आर अश्विन भी राजस्थान रॉयल्स से जुड़ गए हैं. राजस्थान से जुड़ने के बाद अश्विन ने टीम में दमदार एंट्री की. एंट्री के बाद उन्हें सभी खिलाड़ियों, कोचों और अन्य स्टाफ से शुभकामनाएं भी मिलीं, जिसके बाद वह भावुक नजर आए. सोशल मीडिया पर आश्विन का ये वायरल हो रहा है.
R Ashwin ने पूरे किये 500 विकेट और 100 टेस्ट मैच
मालूम हो कि आर अश्विन (R Ashwin) ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपना 100वां मैच खेला था. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए अश्विन ने अपने 500 टेस्ट विकेट भी पूरे किए. ऐसा करने वाले वह दूसरे भारतीय बन गये हैं. रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने के बाद अश्विन को क्रिकेट जगत से भारी बधाइयां मिलीं। अब जैसे ही वह आईपीएल से पहले राजस्थान कैंप से जुड़े तो टीम के सभी खिलाड़ियों ने उन्हें वीडियो के जरिए बधाई दी. पूरा मामला नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है।
यहां वीडियो देखें -
To ouRR Ashwin from the Royals Family. With love, welcome home legend! 💗🐐 pic.twitter.com/j1qRBOZVVy
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 19, 2024
अश्विन हुए भावुक
वीडियो में देखा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल के सभी खिलाड़ी एक-एक करके आर अश्विन (R Ashwin) को बधाई दे रहे हैं. इनमें शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल और ट्रेन बोल्ट सभी मौजूद हैं. न सिर्फ खिलाड़ी बल्कि कोच कुमार संगकारा ने भी ऑफ स्पिनर को उनके शानदार रिकॉर्ड के लिए बधाई दी. पूर्व दिग्गज संगकारा ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ स्पिनर बताया. वीडियो में देखा जा सकता है कि अश्विन सभी की शुभकामनाएं देखकर भावुक नजर आ रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने दिया खास तोहफा
इतना ही नहीं, आखिर में अश्विन को होटल रूम में टीम की तरफ से एक गिफ्ट भी मिला, जिसमें उनके परिवार के साथ उनके 100वें टेस्ट का फोटो फ्रेम था. इसे देखने के बाद अश्विन ने कहा, "मैं इसे अपने घर के हॉल में स्थापित करूंगा." फोटो फ्रेम लेने के बाद कमरे से बाहर निकलते वक्त आर अश्विन (R Ashwin) कैरेबियाई खिलाड़ी हिटमर और रियान पराग को गले लगाते नजर आए. इस दौरान वह काफी इमोशनल भी दिखे. आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 26 विकेट लिए
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से शानदार जीत दर्ज की थी. इस सीरीज में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हुए. हालांकि, आर अश्विन (R Ashwin) ने सभी पांच मैच खेले और सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज साबित हुए. इस दौरान उन्होंने 5 टेस्ट में 26 विकेट लिए. इन आंकड़ों से दिग्गज के फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऑफ स्पिनर का ये फॉर्म आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के काम आएगा.
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के शुरुआती मैच
गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से करेगी. यह मैच रविवार को जयपुर के स्वाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद 28 मार्च को टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी. 1 अप्रैल को राजस्थान की टीम का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. फिर 6 अप्रैल को टीम अपना चौथा मैच रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के साथ खेलेगी. इसके बाद आगामी आईपीएल मैचों के कार्यक्रम कि घोषणा अभी नहीं हुई है.
R Ashwin का आईपीएल करियर
ऑफ स्पिन (R Ashwin) के आईपीएल करियर की बात करें तो अश्विन ने अपना आईपीएल डेब्यू 18 अप्रैल 2009 को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ किया था. इसके बाद अबतक उन्होंने 197 आईपीएल मैचों में 171 विकेट लिए हैं. इस दौरान 34 रन देकर 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. उन्होंने आईपीएल में 714 रन भी बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने दो बार आईपीएल का खिताब भी जीता है. उन्होंने ये दोनों खिताब चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल 2010 और 2011 की ट्रॉफी जीती.
ये भी पढ़ें : CSK को IPL 2024 से पहले लगा तगड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर पहुंचा अस्पताल, टूर्नामेंट से लगभग बाहर
ये भी पढ़ें : ‘तू मुझे बाहर मिल…’, इस क्रिकेटर ने किया सनसनीखेज खुलासा, गौतम गंभीर ने दी थी मारने की धमकी