R Ashwin: टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम के खिलाफ रहे हैं। उन्होंने इस नियम की आलोचना भी की। उनका मानना है कि इस नियम से ऑलराउंडर की भूमिका टीम में खत्म होती है। लेकिन भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर के नए नियम का समर्थन किया। साथ ही इन दोनों दिग्गजों को फटकार भी लगाई है। क्या कुछ उन्होंने इस बारे में कहा, आइये जानते हैं?
R Ashwin ने दी इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने श्रीकांत के यूट्यूब शो पर अपनी राय रखी। उन्होंने यहा वेंकटेश अय्यर का उदाहरण देते हुए समझाया की ऑल राउंडरों को कोई नहीं रोक सकता है। इस सिलसिले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अश्विन ने कहा,
"ऐसा कहा जा रहा है कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम ऑलराउंडरों के लिए हानिकारक हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा नहीं है। ऑलराउंडर को कोई नहीं रोक सकता। मौजूदा दौर में हर खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में हाथ आजमा रहा है। वेंकटेश अय्यर भी एक ऑलराउंडर हैं। वह आईपीएल में भी चमक चुके हैं। अब वह लंकाशायर क्लब के लिए खेल रहे हैं, इसलिए यह कहना गलत होगा कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम का असर हरफनमौला खिलाड़ियों पर पड़ रहा है।"
कुछ खिलाड़ी इस नियम की वजह से सुर्खियों में आए
आर आश्विन (R Ashwin) ने बताया कि कुछ खिलाड़ियों को तो मौका ही नहीं मिला। इस नियम से उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला। नए नियम से शाहबाज अहमद, शिवम दुबे, ध्रुव जुरेल को फायदा हुआ है। कुछ खिलाड़ियों का करियर इसी नियम की वजह से बदल गया। उन्होंने आगे इस नियम पर जोर देते हुए कहा, "मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सभी खिलाड़ी इस नियम के कारण उभरे हैं, लेकिन मैं यह जरूर कह रहा हूं कि यह नियम बुरा नहीं है।"
शाहबाज़ अहमद मैच विनर
यूट्यूब पर बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने आईपीएल क्वालीफायर 2 मैच का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, "ट्रैविस हेड को हटाकर शाहबाज अहमद को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के लिए चुना गया था। उन्होंने हैदराबाद के लिए मैच पलटने वाली गेंदबाजी की। इसी से इम्पैक्ट प्लेयर नियम का फायदा समझ में आ रहा है।"
ओस वाले समय में होगा फायदा
- रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम के फायदे के बारे में आगे बताया कि मैदान पर ओस होने पर भी नया नियम लागू किया जा सकता है।
- ओस वाले हालात में दूसरी बार फील्डिंग करने वाली टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाज खेलने की अनुमति देता है।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN सीरीज से पहले कप्तान के दिल में हुआ छेद, आनन-फानन में करानी पड़ी सर्जरी