बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले आर अश्विन को लगा बड़ा झटका, दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा

R Ashiwn: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है। लेकिन इसी बीच आर अश्विन को बड़ा झटका लगा है। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं इस खबर के जरिए....

author-image
CA Hindi Desk
New Update
R Ashwin got a big shock before the Border-Gavaskar Trophy this should not happen with the enemy too

R A shwin: ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं, जहां 22 नवंबर से दौरे का पहला टेस्ट शुरु होगा। लेकिन इसी बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R A shwin) को बड़ा झटका लगा है। उनके साथ जो हुआ है ऐसा किसी दुश्मन खिलाड़ी को भी ना हो...

यह भी पढ़ेंः टी20 इंटरनेशनल के लिए टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

R Ashiwn को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच लगा बड़ा झटका

Varun

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला सेंचुरियन के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अफ्रीका को 11 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की। तीसरे टी20 मुकाबले में स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने टी20 क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। 

वह टी20 इंटरनेशनल बाइलेटरल सीरीज में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए है। इससे पहले ये रिकॉर्ड आऱ अश्विन (R Ashiwn) और रबी बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के नाम था। दोनों ने बाइलेटरल सीरीज में 9-9 विकेट चटकाए थे, जबकि वरुण चक्रवर्ती के नाम अभी तक एक सीरीज में 10 विकेट दर्ज हो गए हैं।

2021 के बाद से नहीं मिला था मौका

वरुण चक्रवर्ती की बात करें तो इस गेंदबाज को साल 2021 में पहली बार टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिला था। इसके बाद वरुण को टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारतीय टीम में जगह मिली। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। विश्व कप में फेल होने के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। करीब 3 साल तक टीम से बाहर रहने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में वापसी की जहां उन्होंने 3 मैचों में 7 विकेट चटकाए थे। अब लगातार शानदाप प्रदर्शन कर उन्होंने आर अश्विन (R A shwin) की जगह लेने का भी दावा ठोक दिया है।

तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने दर्ज की शानदार जीत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच की बात करें तो ये मुकाबला सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम के सामने 220 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की तरफ से तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने 56 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम 20 ओवरों में 208 रन ही बना सकी। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 3 और वरुण चक्रवर्ती में 2 विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़ेंः "हम दोनों के ऊपर...", तिलक वर्मा ने अपने शतक को लेकर किया खुलासा, अभिषेक शर्मा के साथ बनाई थी ये योजना

r ashwin IND VS SA varun chakravarthy