Ashwin: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हिमाचल प्रदेश में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच भारतीय स्पिनर गेंदबाज रविचंद्र अश्विन (R Ashwin) ने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया. अश्विन 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इससे पहले यह बड़ा कारनामा भारत के 13 खिलाड़ी कर चुके हैं. इस खास मौके पर अश्विन की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने 500 विकेट पूरे करने पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नहीं बल्कि इन 3 खिलाड़ियों को श्रेय दिया.
Ashwin ने 500 पूरे करने का श्रेय इन 3 प्लयेर्स को दिया
क्रिकेट के मैदान पर एक गेंदबाज को विकेट मिलते हैं तो उसमे केवल उसका ही अकेले योगदान नहीं होता है. गेंदबाज के विकेट में फिल्डर भी अहम किरदार अदा करते हैं. कई बार फिल्डर ऐसे विश्वसनीय कैच लपक लेते हैं. जिसकी वजह से बॉलर के खाते में विकेट जुड़ जाता है. ऐसे में भारतीय स्पिनर गेंदबाज रविचंद्र अश्विन (R Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे करने पर 3 भारतीय खिलाड़ी को श्रेय दिया.
जिसमें विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, और अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल है. क्रिकेट मंथली की रिपोर्ट के अनुसार "मेरे पास शॉर्ट मिडविकेट पर कोहली, लेग स्लिप पर पुजारा, स्लिप पर हमेशा के लिए रहाणे थे. अगर मुझे अपने परिवार के अलावा किसी को धन्यवाद देना है, तो वह ये तीन हैं.'' अश्विन का कहने का मतलब यह कि इन तीनों खिलाड़ियों ने फिल्डिंग के दौरान काफी कैच लपके हैं, जिसकी वजह से वह 98 टेस्ट मैचों में 500 विकेट हासिल करने में सफल रहे.
Ashwin said "I had Kohli at short midwicket, Pujara at leg slip, Rahane at slip forever. If I have to Thank someone beyond my family, it's those Three".
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 7, 2024pic.twitter.com/fFHc1ut5yB
100 टेस्ट खेलने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ 5वें मुकाबले में रविचंद्र अश्विन (R Ashwin) भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें प्लेयर बन गए. इस खास मौके पर उनके परिवार के लोग भी मौजूद रही. कोच राहुल द्रविड़ ने अश्विन के 100वें टेस्ट की टॉफी देकर सम्मानित किया. इसी के साथ अश्विन के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया. बता दें कि अश्विन भारत के लिए सबसे 100 टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
आर अश्विन - 37 वर्ष 172 दिन*
सौरव आवेदक - 35 वर्ष 171 दिन
सुनील गावस्कर - 35 वर्ष 99 वर्ष
अनिल कुंबले - 35 वर्ष 62 दिन
चेतेश्वर - 35 वर्ष 23 दिन
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत को इस खिलाड़ी की वजह से अब टीम इंडिया में नहीं मिलेगी जगह, इस दिग्गज ने किया सनसनीखेज खुलासा