"सचिन ने भी तो...", विराट कोहली का बचाव करते-करते यह क्या बोल गए अश्विन, सचिन को लेकर डे डाला विवादित बयान
Published - 29 Jan 2023, 12:18 PM

Table of Contents
टी20 वर्ल्ड कप 2022 गंवा देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की समर्थता पर कई सारे सवालिया चिह्न खड़े हुए हैं। भारत के कई दिग्गज खिलाड़ियों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन (R. Ashwin) टीम और इन खिलाड़ियों के सपोर्ट में उतरे हैं। उन्होंने पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दे ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है। अश्विन ने हाल ही में कहा है कि सचिन को भी विश्वकप जीतने के लिए छह वनडे खेलने पड़े थे।
R. Ashwin ने टीम इंडिया की समर्थता पर सवाल उठाने वालों को दिया करार जवाब
दरअसल, रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज को एक विश्वकप जीतने के लिए छह सीजन खेलने पड़े थे। साथ ही उनका मानना है कि लोग भूल जाते है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं। अनुभवी ऑफ स्पिनर ने भारतीय टीम के आईसीसी इनवेंट्स में असफल होने पर कहा,
"यहां तक कि सचिन तेंदुलकर ने छह प्रयासों में विश्वकप का खिताब हासिल किया था। भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज के लिए यही स्थिति थी। सिर्फ इसलिए एमएस धोनी के रूप में एक और दिग्गज आया और कार्यभार संभालते ही उन्होंने विश्वकप जीत लिया। इसका मतलब यह नहीं है कि सभी के लिए यह होगा।"
R. Ashwin ने विराट-रोहित को किया सपोर्ट
अश्विन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी सपोर्ट किया है। उन्होंने (R. Ashwin) विराट-रोहित को लेकर कहा,
" विराट कोहली ने दो बार आईसीसी ट्राॅफी जीती हैं (2011 वर्ल्ड कप, 2013 चैंपियन ट्रॉफी)। रोहित शर्मा ने चैंपियन ट्राॅफी जीती है। इसलिए हम उन पर थोड़ा सा नरम हो सकते हैं। वे आईपीएल, द्विपक्षीय सीरीज और कई अन्य तरह के मैच खेल रहे हैं। लेकिन वहीं जब बात आईसीसी टूर्नामेंटों की आती तो महत्वपूर्ण मौकों को अपने काम करना पड़ता है।"
Team India ने साल 2013 में जीता था आखिरी बार आईसीसी इवेंट
गौरतलब यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार आईसीसी इवेंट साल 2013 में जीता था। टीम की ये जीत चैंपियंस ट्रॉफी में एमएस धोनी की अगुवाई में आई थी। इसके अलावा टीम को आखिरी बार घर में विश्वकप का खिताब 2011 में हासिल हुआ था। इसके बाद टीम एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी मैन इन ब्लू सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का मुंह देखकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। वहीं, अब फैंस को उम्मीद है टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 जीत आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम करे।
Tagged:
sachin tendulkar Virat Kohli Ravichandran Ashwin indian cricket team Rohit Sharma