आर अश्विन को इस विदेशी लीग में मिला खरीदार, IPL से संन्यास लेते ही आया बड़ा ऑफर, जल्द नई जर्सी में खेलते आएंगे नजर

Published - 03 Sep 2025, 09:30 AM | Updated - 03 Sep 2025, 09:40 AM

R Ashwin

R Ashwin: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे मैच में अचानक अश्विन (R Ashwin) ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।

लेकिन उन्होंने तब आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी, लेकिन अब घरेलू क्रिकेट और आईपीएल को पूरी तरह से छोड़कर अब वह विदेशी लीग में खेलते नजर आएंगे। अश्विन को आईपीएल से संन्यास की घोषणा करने के बाद एक बड़ा ऑफर आया है, और वह जल्द ही नई जर्सी खेलते नजर आ सकते हैं।

इस लीग में खेलेंगे R Ashwin!

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने 27 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया के जरिए आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला किया था। हालांकि, संन्यास की घोषणा करने के बाद अश्विन ने यह जरूर कहा था कि वह विश्व में खेली जाने वाली लीगों में खेलते नजर आएंगे, और अब सही साबित होता नजर आ रहा है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अश्विन (R Ashwin) ऑस्ट्रेलिया की सुप्रसिद्ध लीग बिग बैश लीग में खेलते नजर आ सकते हैं, और इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी होंगे।

पूर्व ऑफ स्पिनर का ऑस्ट्रेलियन बीबीएल में आने के बाद यह अन्य भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी नए अवसर लेकर आएगा, क्योंकि कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो इंटरनेशनल, घरेलू और आईपीएल से संन्यास लेने के बाद भी विदेशी लीग की तरफ रुख नहीं करते हैं, मगर अश्विन के इस कदम के बाद अन्य खिलाड़ी भी विदेशी लीग के लिए प्रेरित होंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया संपर्क

रविचंद्रन अश्विन के आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने उनसे संपर्क किया था, क्योंकि आईपीएल छोड़ने के बाद अश्विन (R Ashwin) ने विभिन्न लीग में खेलने के संकेत दिए थे।

वहीं, ग्रीनबर्ग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि "अश्विन जैसी योग्यता वाले किसी खिलाड़ी का बीबीएल के लिए यहां आना कई स्तरों पर शानदार होगा। वह एक चैंपियन क्रिकेटर हैं जो बिग बैश और हमारे क्रिकेट समर में बहुत कुछ लेकर आएंगे।"

हालांकि, अगर अश्विन और सीए के बीच बिग बैश को लेकर डील फिक्स होती है, तो फिर यह ना सिर्फ अश्विन (R Ashwin) के लिए शानदार होगा, बल्कि इसके बाद अन्य भारतीय खिलाड़ियों भी इस लीग में खेलने पर विचार कर सकते हैं।

R Ashwin को मिल सकती है इतनी कीमत

भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलने के लिए मोटी रकम मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर अश्विन (R Ashwin) को डेविड वॉर्नर की तरह ही हर मैच के पैसे दे सकती है। बता दें कि, वॉर्नर को बीबीएल में खेलने के लिए 80 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर मिलते हैं, और यही राशि अब अश्विन को भी मिल सकती है।

क्योंकि, अश्विन को बीबीएल में लाने के बाद भारत और एशिया में इस लीग की लोकप्रियता बढ़ सकती है। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक अश्विन बीबीएल के नए संस्करण में मेलबर्न टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि अश्विन के बीबीएल से जुड़ने की आधिकारिक पुष्टि कब होती है।

बड़ी खबर: 27 की सुबह अश्विन ने फैंस को दिया झटका, IPL से लिया संन्यास

अश्विन ने किया आईपीएल सफर का अंत

रविचंद्रन अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए की थी। इसके बाद काफी लंबे समय तक येलो आर्मी का पार्ट होने के बाद उन्होंने, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, और राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रतिनिधित्व भी किया था। वहीं, 17 साल के लंबे सफर में अश्विन को पंजाब किंग्स की कप्तानी करने का भी मौका मिला, लेकिन एक कप्तान के तौर पर वह अधिक प्रसिद्धी हासिल नहीं कर सके।

अश्विन ने आईपीएल में कुल 221 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 187 विकेट झटके हैं। अश्विन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालें पांचनें बॉलर हैं। अब अश्विन (R Ashwin) के बाद भारतीय क्रिकेट को छोड़, बीबीएल में खुद को साबित करने का शानदार मौका होगा, और साथ ही इससे दूसरे भारतीय खिलाड़ियों को भी आईपीएल के बाहर खेलने का मौका मिलेगा।

CSK के स्टार खिलाड़ी ने फैंस को दिया 440 वोल्ट का झटका, IPL 2026 से पहले ज्वाइन कर ली ये नई टीम

Tagged:

ipl r ashwin csk BBL cricket news
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

हां, रविचंद्रन अश्विन ने 27 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया के जरिए IPL से संन्यास की घोषणा की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अश्विन ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में खेलते हुए दिख सकते हैं।

अगर यह डील फाइनल होती है, तो रविचंद्रन अश्विन बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले भारतीय पेशेवर क्रिकेट पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे।