R Ashwin: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में रविंद्र जड़ेजा समेत प्रॉपर 3 स्पिनर गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरे. कुलदीप लादव के अलावा टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट ले चुके अनुभवी स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) को भी प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. इस मैच के दौरान एक ऐसा मोड़ आया जहां अश्विन कप्तान रोहित शर्मा को गाइड करते हुए नजर आए. मानो कप्तानी हिटमैन नहीं अश्विन ही कर रहे हो. उनके सामने रोहित शर्मा चुपचाप खड़े रहे. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
R Ashwin के सामने रोहित शर्मा हुए बेबस
मौजूदा समय में आर अश्विन (R Ashwin) टीम इंडिया में सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं. कप्तान रोहित शर्मा भी उनके बाद आते हैं. यही कारण है कि कप्तान उनका आदर-सम्मान करने में कभी पीछे नहीं हटते हैं. लेकिन, हिटमैन है ऐसे में अश्विन को उन्हें पूरा सम्मान देना ही होगा. लेकिन क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसे पल भी आते हैं कि खिलाड़ी अपनी गरिमा भूल जाते हैं. इंग्लैंड की पारी के 10वें ओवर के दौरान एक दिलचस्प घटना देखने को मिली.
आकाश दीप के ओवर में इग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप पैड पर गेंद खा बैठे. जिसके बाद पूरी टीम ने जोरदार अपील की. लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. इस दौरान दिग्गज स्पिनर गेंदबाज पूरे जोश में थे और रोहित शर्मा DRS लेने के मूड में नहीं थे. ऐसे में फिर क्या था उन्होंने आक्रामक अंदाज में LBW का पूरा सिनेरियो कप्तान के सामने झाड़ दिया और चुपचाप हिटमैन उन्हें सुनते रहे और अंत में उन्होंने रिव्यू लिया, जो सही साबित हुआ.
अश्विन ने रिव्यू के लिए रोहित पर बनाया पूरा दबाब
आर अश्विन (R Ashwin) खुद एक सबसे सफल गेंदबाज है. वह अच्छे से समझते हैं कि LBW मिल पाएगा या नहीं. अश्विन दीप के ओवर में पूरे कॉन्फिडेस में थे कि गेंद विकेट को हिट कर रही है. अश्विन रिव्यू लेने के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरा दबाब बनाया. अंत में हिटमैन ने अश्विन की बात को पानी देते हुए रिव्यू ले ही लिया.
रिप्ले में देखा गया कि ओवर द विकेट से बैक ऑफ लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर से अंदर की आई और एकदम स्टंप के सामने लगी. जैसे ही स्क्रीन पर आउट दिखाया गया तो आर अश्विन (R Ashwin) ही नहीं रोहित शर्मा की खुशी का भी ठिकानी नहीं रहा. इस तरह आकाश को दूसरा विकेट मिल गया. जिसके बाद ड्रेसिंग रूम से कोच राहुल द्रविड़ सेलिब्रेश करने से अपने आप को नहीं रोक सकें.
यहां देखें वीडियो
Me and my classmates trying to convince substitute teacher to convert a free period to Games periodhttps://t.co/xwMVkp1qhn
— Shivani (@meme_ki_diwani) February 23, 2024