रांची में चला रविचन्द्रन अश्विन की फिरकी का जादू, अनिल कुंबले के इस महान रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Published - 26 Feb 2024, 10:11 AM

R. Ashwin

इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। अपनी कातिलाना गेंदबाजी से उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। इस दौरान वह कई महारिकॉर्ड्स को अपने नाम करने में भी कामयाब रहें। वहीं, रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने छह विकेट हासिल कर पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

R. Ashwin ने की अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी

R. Ashwin

रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इसमें इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सनसनीखेज गेंदबाजी कर दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने अकेले ही इंग्लैंड की आधी टीम को वापस पवेलियन भेज दिया। बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन फोक्स और जेम्स एंडरसन का विकेट रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) के नाम रहा।

इसी के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वह भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा अनिल कुंबले ने किया था। रविचंद्रन अश्विन ने 99 टेस्ट मैचों में 35 बार एक पारी में पांच या अधिक विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

R. Ashwin ने इस मामले में अनिल कुंबले को पछाड़ा

R. Ashwin

गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) घरेलू धरती पर अपने 350 टेस्ट विकेट पूरे करके भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अनिल कुंबले को भी पछाड़ दिया है। उन्होंने भारत में 350 टेस्ट विकेट चटकाई है। बता दें कि राजकोट टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं।

वह ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले यह उपलब्धि अनिल कुंबले ने अपने नाम की थी। रविचंद्रन अश्विन ने 87 टेस्ट मैचों में ही 500 रन का आंकड़ा छू लिया था। इसके अलावा वह सबसे कम गेंदों में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team Ravichandran Ashwin Ind vs Eng Anil Kumble
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर