स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया को बताया बेईमान, तो गुस्से से बौखलाए अश्विन का फूटा गुस्सा, मुंहतोड़ जवाब देकर की बोलती बंद

author-image
Rahil Sayed
New Update
स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया को बताया बेईमान, तो गुस्से से बौखलाए अश्विन का फूटा गुस्सा, मुंहतोड़ जवाब देकर की बोलती बंद

R Ashwin: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आयोजन फरवरी-मार्च में होने वाला है. जिसकी मेज़बानी भारत कर रहा है. तकरीबन 6 साल के बाद बॉर्डर गावस्कर के लिए ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा करने आ रही है.

श्रृंखला का आगाज़ 9 फरवरी से नागपुर में होने वाला है.वहीं इस बड़ी श्रृंखला के शुरू होने से पहले पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा ब्रॉडकास्टर इयान हिली ने भारतीय पिचों को अनुचित बताया था. जिस पर अब भारतीय अनुभवी क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने बड़ा बयान दिया है.

R Ashwin ने दिया हिली को जवाब

r ashwin-ian healy

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान हिली ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि अगर भारत ने उचित पिचों का इस्तेमाल किया तो ऑस्ट्रेलिया जीतने में सक्षम रहेगा, और अगर पिच अनुचित रही जिसमें गेंद अधिक उछाल या नीचे रह जाती है. उन कंडीशंस में भारत हमसे बेहतर खेल सकता है. इयान हेली के इस बयान का उत्तर देते हुए भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि,

"वैसे भी, एक ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर और पूर्व खिलाड़ी इयान हीली ने बीजीटी से पहले कुछ खास बातें कही हैं. उन्होंने कुछ बयान दिए हैं जो कहते हैं कि भारतीय सुनिश्चित करेंगे कि ऑस्ट्रेलियाई भारत में असहज महसूस करें - मुझे विश्वास नहीं है कि वे हमें ऐसे विकेट देंगे जो हमें खेल के दौरान वास्तव में प्राप्त होने वाले विकेट के थोड़ा भी करीब होता है. तो उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया का रवैया ही सही है. स्पोर्ट स्टाफ ने भले ही अपनी राय दी हो, लेकिन इयान हीली के उदाहरण ने इस बयान के साथ एक चिंगारी पैदा कर दी है."

इसके अलावा अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया खेमे से ऐसे बयान आते रहेंगे. हार के डर से ये कुछ भी कहेंगे. उन्होंने कहा कि स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने श्रृंखला से पहले कुछ बातें की है. वहीं मार्नस लाबुशेन और मैट रेनशॉ ने भी कुछ विवादित बाते कहीं थी. तो इस तरह की बयानबाजी होती रहेगी.

ऑस्ट्रेलिया के प्रेक्टिस गेम को लेकर भी दी बड़ी प्रतिक्रिया

Ravichandran Ashwin

आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अभ्यास मैच को छोड़ना सही समझा. उन्होंने यही काम पाकिस्तान जाने से पहले भी किया था. ऐसे में आर अश्विन (R Ashwin) इस पूरे मसले पर बात करते हुए कहा,

“ऑस्ट्रेलिया ने अपना अभ्यास मैच पाकिस्तान के दौरे के समय भी छोड़ा था क्योंकि वे 4 दिन खेलने में नहीं बिताना चाहते थे. इसलिए इसके बजाय अगर हमें किसी मैदान पर सेंटर विकेट मिलता है तो उन्हें वहां अभ्यास करने में ज्यादा खुशी होगी. इसलिए जब आप 3 या 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहे हों तो आपको उस देश में एक महीने से ज्यादा नहीं रहना चाहिए. होटल में अच्छी सुविधाएं मिलने के बावजूद थकान हो सकती है."

"इसलिए ऑस्ट्रेलिया ने उस देश में जाने और वहां अभ्यास करने के बजाय वहां की परिस्थितियों को पहले से ही जानने का फैसला किया, क्यों न हम यहां की परिस्थितियों के अनुसार अभ्यास करें. जिस तरह वे इस भारत दौरे के लिए नॉर्थ सिडनी ओवल में तैयारी कर रहे हैं, उसी तरह उन्होंने पाकिस्तान दौरे से पहले मेलबर्न में अभ्यास किया था. तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ नया है."

यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक की बड़ी भविष्यवाणी, टीम इंडिया में विराट कोहली को रिप्लेस करने आ रहा ये धाकड़ बल्लेबाज

स्टीव स्मिथ Border gavaskar Trophy 2023 आर अश्विन IND vs AUS 2023 Ravichandran Ashwin indian cricket team r ashwin australia cricket team