Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम को 2007 का टी 20 विश्व कप और 2011 का वनडे विश्व कप दिलाने वाले पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) संन्यास के बाद क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों से काफी दूर हैं लेकिन अपने बयानों की वजह से वे अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. टी 20 विश्व कप 2024 के पहले उन्होंने टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी के बारे में ऐसा बयान दिया है जो शायद उन्हें अच्छा न लगे. युवराज का बयान उस खिलाड़ी के अगले विश्व कप में खेलने की किसी भी संभावना को खत्म कर सकता है.
Yuvraj Singh ने इस दिग्गज पर दिया बयान
टीम इंडिया के उपकप्तान रह चुके युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) को लेकर बड़ा बयान दिया है. सिंह ने कहा, 'अश्विन एक महान गेंदबाज हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे वनडे या टी 20 में जगह बनाने की क्षमता रखते हैं. वे गेंदबाजी तो अच्छी करते हैं लेकिन बतौर बल्लेबाज और फिल्डर के रुप में क्या करते हैं ये काफी अहम हो जाता है. हां टेस्ट टीम में उन्हें जरुर होना चाहिए लेकिन सीमित ओवर की क्रिकेट में उनकी जगह नहीं बनती.'
Yuvraj Singh on Ravi Ashwin's selection in ODIs & T20Is pic.twitter.com/v6lHM9MZSa
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) January 15, 2024
क्या टी 20 विश्व कप खेल सकते हैं ?
आर अश्विन (R Ashwin) के टी 20 विश्व कप में खेलने पर जो बयान युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने दिया है वो अब सच साबित हो सकता है. बेहद कम संभावना है कि आर अश्विन टी 20 विश्व कप में जगह बना पाएंगे. कप्तान रोहित शर्मा बतौर स्पिनर कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई में से किसी एक को या फिर दोनों को मौका दे सकते हैं. यही वजह है कि ये दोनों खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में शामिल किए गए हैं.
विश्व कप में सिर्फ 1 मैच खेल पाए
आर अश्विन (R Ashwin) को कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप 2023 की टीम में रखा था लेकिन वे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला लीग मैच खेल पाए. उसके बाद उन्हें प्लेइंग XI में मौका नहीं दिया गया. आर अश्विन 2011, 2015 और 2023 का वनडे विश्व कप और 2012, 2014, 2016, 2021 और 2022 का टी 20 विश्व कप खेल चुके हैं. लेकिन उनकी फिटनेस को देखते हुए बहुत कम संभावना है कि वे अगले टी 20 विश्व कप का हिस्सा हों.
ये भी पढ़ें- अफ्रीका क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद डीन एल्गर ने बोर्ड को दिया धोखा, अब इस देश के लिए खेलने का किया फैसला