अश्विन को प्लेइंग-XI से बाहर देख भड़क उठीं उनकी बेटी, सरेआम भारतीय कप्तान पर कसा तंज, पोस्ट हुआ वायरल

Published - 07 Jun 2023, 12:10 PM

WTC Final में R Ashwin को प्लेइंग इलेवन से बाहर देख भड़क उठी उनकी बेटी, वायरल हो रही है पोस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर शुरु हो चुका है. रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेंवन में कुल चार तेज़ गेंदबाज़ों को लेकर मैदान पर उतर चुके हैं. हैरानी वाली बात यह है कि भारतीय कप्तान ने इस मैच में फिरकी गेंदबाज़ आर अश्विन (R Ashwin) को अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बनाया है जिसको लेकर अब उनकी बेटी कप्तान रोहित शर्मा पर बुरी तरीके से भडक उठी है. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

बुरी तरीके से भड़क उठी R Ashwin की बेटी

R Ashwin
गौरतलब है कि इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया है. हालांकि इसके पीछे रोहित शर्मा ने तर्क देते हुए बताया कि "आर अश्विन को बाहर रखना कठिन होता है. वह हमारे लिए एक लंबे सालों से मैच विनर रहा है लेकिन आपको वह चीज़ें करनी होती है जो आपकी टीम के लिए बेहतर हैं और अंत में हम उस फैसले के साथ आए”

पिता को बाहर देख भावुक हुई बेटी

R Ashwin
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें अश्विन की बेटी मैदान पर नज़र आ रही है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उनकी बेटी अपने पिता को प्लेइंग इलेवन से बाहर देख काफी भावुक नज़र आ रही है. तस्वीर में उनकी बेटी दूरबीन से अपने पिता को प्लेइंग इलेवन से बाहर होता देख रही है. तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहे हैं.

WTC फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भारत, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

यह भी पढें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम

Tagged:

r ashwin WTC 2023 Final