आईपीएल की तर्ज पर तमिलनाडु प्रीमियर लीग का आगाज जल्द ही होने वाला है। इससे पहले महाबलीपुरम के एक होटल में खिलाड़ियों की बोली के लिए ऑक्शन चल रहा है। इस ऑक्शन में कुल 908 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं इस पूरे ऑक्शन में आर अश्विन (R Ashwin) का जलवा देखने को मिला। पहले दिन की बोली में विजय शंकर और वॉशिंगटन सुंदर को इस लीग में खरीदार मिला गया। लेकिन, इस टीपीएल में एक नाम ऐसा सामने है जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया। इस खिलाड़ी का नाम है साई सुदर्शन, जिसमें टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज अश्विन (R Ashwin) की खासा दिलचस्पी देखने को मिली।
ऑक्शन में साईं सुदर्शन पर हुई पैसों की बारिश
आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे साई सुदर्शन ने घरेलू क्रिकेट में इस साल का कमाल का खेल खेला है। उनके इस खेल को देखते हुए पहले गुजरात ने उन्हें टीम में रिटेन किया। इसके बाद तमिलनाडु प्रीमियर लीग की फ्रेन्चाइजी साईं पर इस कदर मेहरबान हुई कि उन्हें वह पहले दिन के ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है। उन्हें लाइका कोवई किंग्स ने 21.6 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। इस खिलाड़ी पर रविचंद्र अश्विन (R Ashwin) की नजरे भी गढ़ी हुई थी। लेकिन, बजट कम होने की वजह से उन्हें बोली से नाम वापसी खिंचना पड़ा था।
वह टूर्नामेंट में पहली बार लाइका कोवई टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे।उनके अलावा दूसरे नंबर पर संजय यादव है। जिन्हें चार बार की चैंपियन चेपॉक सुपर गिल्लीज ने 17.6 लाख में खरीदा। वही उनके भाई ऑलराउंडर खिलाड़ी सोनू यादव नेल्लई रॉयल किंग्स ने 15.2 लाख रूपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया। तिरुपुर तमिझंस ने साई किशोर को 13 लाख रुपये जबकि विजय शंकर को 10.25 लाख में खरीदा।
वाशिंगटन सुंदर और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी बिके
वॉशिंगटन सुंदर भारत के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से कहर बरपाते हुए नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया को कई बार मुश्किल से भी उभारा था। लेकिन, इसी बीच सुंदर और वरूण चक्रवर्ती को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खरीदार मिल गया है। उन्हें 6.75 और 6.75 लाख रुपये में खरीदा है। मदुरै पैंथर्स ने सुंदर को खरीदा, जबकि डिंडीगुल ड्रैगन्स ने वरुण चक्रवर्ती को खरीदा।
वरूण को खरीदने में अश्विन (R Ashwin) ने बहुत अहम भूमिका निभाई। वह इस खिलाड़ी के बारे में काफी बारिकी से वाकिफ है। जिस वजह से उनपर दांव खेला गया है। उनके अलावा अभी दिनेश कार्तिक का ऑक्शन में नाम आना अभी बाकी है। वहीं अश्विन को उनकी टीम ने एक बार फिर से रिटेन किया है। बता दे कि यह पहली बार है जब टीपीएल का ऑक्शन आयोजित कराया गया है। इससे पहले ड्राफ्ट के जरिए खिलाड़ियों को टीम में करते थे।