R Ashwin: वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में 2 महीने से भी कम समय बचा है. बता दें कि आईसीसी के शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत भारत में 5 अक्टूबर से होने जा रही है. टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर करेगी. इस टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा आने वाले कुछ दिनों में की जाएगी. लेकिन इस बीच दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन(R Ashwin) ने एक खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की सलाह दी है.
R Ashwin ने श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने की दी सलाह
आपको बता दें कि आईसीसी की गाइडलाइन के मुताबिक सभी 10 टीमों को 5 सितंबर तक वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान करना है. तब तक टीम इंडिया अपनी टीम का ऐलान कर देगी. हालांकि इस बीच दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने की सलाह दी है. उनका मानना है कि अय्यर वनडे क्रिकेट के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं.
आर अश्विन ने अपने बयान में कहा
विश्व कप के लिए टीम इंडिया की टीम पर आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, श्रेयस अय्यर वनडे में भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं, उनका रिकॉर्ड अद्भुत है. आपको बता दें कि अश्विन की सलाह बिल्कुल सही है. अय्यर ने वनडे में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. वर्ल्ड कप के लिए टीम में उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. बता दें कि फिलहाल वह चोटिल हैं लेकिन वह जल्द ही वापसी कर सकते हैं.
Ashwin said "Shreyas Iyer is one of the most important players for India in ODI, he has an amazing record".
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 19, 2023pic.twitter.com/k9ayD4VrsG
श्रेयस अय्यर की वापसी से टीम मजबूत होगी
श्रेयस अय्यर की वापसी से टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी. मालूम हो कि टीम इंडिया इस समय मध्यक्रम में बल्लेबाजी की समस्या से जूझ रही है. इस नंबर पर टीम ने पहले भी कई खिलाड़ियों को खिलाया है. लेकिन इस नंबर पर कोई बढ़िया नहीं कर सका. लेकिन इस नंबर पर अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा है. श्रेयस अय्यर के वनडे करियर पर नजर डालें तो 28 साल के अय्यर ने 42 वनडे मैचों में 46.60 की औसत और 96.51 की स्ट्राइक रेट से 1,631 रन बनाए हैं। 113 के उच्चतम स्कोर के साथ, उन्होंने इस प्रारूप में 2 शतक और 14 अर्धशतक बनाए हैं.
ये भी पढ़ें : अर्जुन तेंदुलकर ने लगाई अपने दोस्त की सिफारिश, जल्द टीम इंडिया में एंट्री देने की उठाई मांग