R Ashwin: वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आराम कर रहे हैं. इनमें आर अश्विन का नाम भी शामिल है. इस बीच दिग्गज ऑफ स्पिनर का मैदान पर गुस्सा होने का वीडियो सामने आया है. आमतौर पर शांत दिखने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज युवा गेंदबाज साई किशोर से भिड़ गए. बात नोकझोंक से आगे बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गई. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
R Ashwin से भिड़े साई किशोर
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो 2016 के तमिलनाडु प्रीमियर लीग मैच का है. इस मैच में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन( R Ashwin) साई किशोर से भिड़ते नजर आ रहे हैं. यह नजारा डिंडीगुल ड्रैगन्स और चेपक सुपर गिल्लीज के बीच खेले गए लीग मैच में देखने को मिला. इस मैच में अश्विन और एन.जगदीशन बल्लेबाजी कर रहे थे. तेज रन रेट के दबाव में जगदीसन चेपक के गेंदबाज साईकिशोर की गेंद पर आउट हो गए. पवेलियन जाते वक्त जगदीशन और बोलर साईकिशोर के बीच बहस हो गई.
यहा देखें वीडियो -
— cricbaaz2 (@cricbaaz2) November 27, 2023
अश्विन ने गुस्से में बल्ला दिखाया
इसके बाद साई किशोर ने नारायण को दोनों हाथों से मारा. दोनों के बीच तनाव बढ़ता देख नॉन स्ट्राइक पर खड़े आर अश्विन ( R Ashwin)भी गुस्से में आ गए और अपना हेलमेट उतारकर साई किशोर से भिड़ गए. उन्होंने किशोर से कुछ कहा. इसके बाद उन्होंने अपना हेलमेट उतारा और बल्ला दिखाते हुए कुछ कहते नजर आए. मामला इतना बढ़ गया कि अन्य खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्यों को बीच-बचाव करने के लिए मैदान में आना पड़ा. इस घटना को नीचे पूरा देखा जा सकता है.
दोनों खिलाड़ियों को शांत कराने के लिए अंपायर भी आए
आर अश्विन ( R Ashwin)और साई किशोर के बीच मामला पारी तक पहुंच गया और दोनों अंपायर उन्हें शांत कराने आए. हालांकि, अश्विन नहीं रुके और जब चेपॉक टीम के खिलाड़ी विकेट का जश्न मना रहे थे, तब भी अश्विन वहां पहुंच गए. वहां उन्होंने गेंदबाज से कुछ कहा. मैच के बाद अश्विन और सतीश ने कहा कि यह घटना महज एक क्षणिक प्रतिक्रिया थी. आपको बता दें कि टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर को इस तरह गुस्सा करते हुए बहुत कम ही देखा गया है.