INDvsENG: आर अश्विन ने चेपॉक में शतक जड़कर पिच के आलोचकों का बंद किया मुंह, फैंस दे रहे बधाईंयां

author-image
Shilpi Sharma
New Update
आर अश्विन

भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरी टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने उतरे आर अश्विन ने खेल खत्म होने तक शानदार बल्लेबाजी की है, एक तरफ जहां चेन्नई के चेपॉक पिच को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद चल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ अश्विन ने शानदार शतक ठोक कर पिच के आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है.

आर अश्विन  ने खेली शतकीय पारी

आर अश्विन-शतक PC:ICC-twitter

तीसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने यह साबित कर दिया है कि, पिच इतनी भी खराब नहीं है कि रन न बन सके. टीम इंडिया दूसरी पारी में 286 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है, और इंग्लिश टीम को मैच जीतने के लिए 486 रन का लक्ष्य दिया है.

सोशल मीडिया पर आ अश्विन की हो रही जमकर तारीफ

आर अश्विन

आर अश्विन ऐसे समय में बल्लेबाजी करने उतरे थे, जब टीम इंडिया ने 5 विकेट खो दिए थे. विराट कोहली के साथ मिलकर अश्विन ने जमकर चौकों-छक्कों की बरसात की, और ये दिखा दिया कि, अगर बल्लेबाज रन बनाना चाहे, तो उसके लिए पिच इतनी भी खराब नहीं है. फिलहाल अपनी बल्लेबाजी को लेकर रविचंद्रन अश्विन जमकर चर्चा बटोर रहे हैं. उन्होंने चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया है, और अब आलोचकों का भी मुंह बंद कर दिया है. अब अश्विन अपनी बल्लेबाजी को लेकर चारों तरफ चर्चा बटोर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर आर अश्विन को लेकर ऐसी आ रही प्रतिक्रिया

https://twitter.com/Rahat99782386/status/1361249766437392389?s=20

https://twitter.com/Anand08191743/status/1361249651827953667?s=20

https://twitter.com/JitendraNikam17/status/1361248459869671429?s=20

https://twitter.com/viratian18183/status/1361247826940813312?s=20

https://twitter.com/shubhambce/status/1361252966750035970?s=20

https://twitter.com/Alok_2021/status/1361252959753887745?s=20

आर अश्विन इंग्लैंड बनाम भारत