दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होते ही संन्यास लेगा ये भारतीय खिलाड़ी, पहले ही कर चुका है ऐलान

Published - 22 Dec 2023, 07:43 AM

SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होते ही संन्यास लेगा ये भारतीय खिलाड़ी, पहले ही...

SA vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. टी 20 सीरीज में 1-1 की बराबरी करने वाली टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया है. साउथ अफ्रीका में भारत की ये दूसरी वनडे सीरीज जीत थी. पहली विराट कोहली की कप्तानी में 2018 में मिली थी. वनडे सीरीज में जीत के बाद भारत का अगला लक्ष्य साउथ अफ्रीका (SA vs IND) में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करना है जो आजतक संभव नहीं हो सका है. लेकिन टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम का एक सीनियर खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकता है.

SA vs IND सीरीज के बाद संन्यास

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (SA vs IND) भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी 37 वर्षीय आर अश्विन (R Ashwin) के करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है. इस सीरीज के बाद वे संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि अश्विन पिछला टी 20 विश्व कप और हाल में संपन्न वनडे विश्व कप खेले जरुर थे लेकिन वे इन दोनों फॉर्मेट में बहुत कम नजर आते हैं. वनडे विश्व कप में भी उन्हें सिर्फ 1 मैच खेलने को मिला था. इस तरह सीमित ओवरों की क्रिकेट से बाहर चल रहा ये खिलाड़ी अब टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले सकता है.

सीरीज में होगी अहम भूमिका

R Ashwin
R Ashwin

साउथ अफ्रीका को उसकी धरती पर अगर टेस्ट सीरीज (SA vs IND) में पहली बार हराना है तो इसमें आर अश्विन (R Ashwin) की अहम भूमिका होने वाली है. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजी खेलने में काफी समस्या आती है और यही वजह है कि अश्विन इस सीरीज में भारत के सबसे बड़े हथियार साबित होने वाले हैं.

उनकी घूमती गेंदों पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को निश्चित ही परेशानी होने वाली जो भारत के लिए लिहाज से काफी अहम होगा. इसके साथ ही टेस्ट फॉर्मेट में अश्विन बतौर बल्लेबाज भी काफी सफल रहे हैं. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि अश्विन निचले क्रम में आकर उपयोगी अशंदान दें.

करियर पर एक नजर

R Ashwin
R Ashwin

2010 में अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले आर अश्विन (R Ashwin) ने 94 टेस्ट मैचों में 5 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए 3185 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उनके नाम 489 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने एक पारी में 34 बार 5 विकेट तथा एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा 8 बार किया है. इसके साथ ही 116 वनडे मैच में 156 विकेट और 65 टी 20 मैच में 72 विकेट दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के चेले ने टीम इंडिया में बुक कर ली अपनी सीट, एक साथ इन 3 ओपनर का करियर किया बर्बाद

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटी ये गुमनाम टीम, 19 टीमों को रौंदकर बनेगी वर्ल्ड चैंपियन! देखती रह जाएगी भारत-ऑस्ट्रेलिया

Tagged:

r ashwin sa vs ind