R Ashwin: वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. बता दें कि देश में 5 अक्टूबर से क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ शुरू हो रहा है. इसके लिए सभी टीमें अपनी टीमों का ऐलान कर रही हैं. भारत ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया में 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इस टीम में अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन को जगह नहीं दी गई है. हालांकि, अब इसी बीच ऐसी खबर आई है कि दिग्गज जल्द ही टीम से जुड़ सकते हैं.
R Ashwin ऐसे जुड़ेंगे टीम इंडिया के साथ
दरअसल, मालूम हो कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में स्पिन गेंदबाज के तौर पर सिर्फ कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल को ही मौका मिला है. लेकिन किसी अन्य गेंदबाज का चयन नहीं किया गया है. लेकिन अब अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) को वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. हालांकि, उन्हें अभी भी मुख्य टीम में जगह नहीं मिलेगी. उन्हें नेट गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि वह एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं.
अश्विन का अनुभव बल्लेबाजों के काम आ सकता है
मालूम हो कि भारत की कई पिचें स्पिन वाली हैं और आर अश्विन (R Ashwin) स्पिन के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. साथ ही उनका दिमाग भी बहुत तेज है. ये बात टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन से जाहिर होती है. अगर अश्विन भारतीय टीम में नेट गेंदबाज के रूप में शामिल होते हैं, तो उनका स्पिन अनुभव आगामी विश्व कप 2023 में भारतीय बल्लेबाजों के काम आ सकता है. वह निश्चित रूप से स्पिन गेंदबाजों को कुछ स्पिन अनुकूल पिचों पर खेलना सिखाएंगे . अगर ऐसा होता है तो मेगा इवेंट में भारत को काफी फायदा हो सकता है.
आर अश्विन का अंतरराष्ट्रीय करियर
आर अश्विन (R Ashwin) के इंटरनेशनल करियर नजर गुमाय तो उन्होंने अब तक अपने करियर में 94 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 489 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने 8 बार 10 विकेट और 34 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. उन्होंने वनडे में 113 मैच खेले, जिसमें इस गेंदबाज ने 151 विकेट लिए. टी20 में 65 मैचों में 72 विकेट लिए हैं. अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें : “मैदान पर लड़ेंगे लेकिन…”, जसप्रीत बुमराह ने शाहीन अफरीदी के तोहफे का दिया जवाब, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट