इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे अश्विन, इस दिग्गज का तोड़ेंगे बरसो पुराना रिकॉर्ड

author-image
Alsaba Zaya
New Update
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे अश्विन, इस दिग्गज का तोड़ेंगे बरसो पुराना रिकॉर्ड

R Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है, जिसमें इंग्लैंड अब तक 1-0 की बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव किए हैं. इस मैच में आर अश्विन एक दिग्गज खिलाड़ी का बरसों पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. खास बात ये है कि ये रिकॉर्ड कई सालों से कायम है, जिसे अश्विन 2 विकेट लेते के साथ ही अपने नाम कर लेंगे.

आर अश्विन के नाम होगा बड़ा रिकॉर्ड

R. Ashwin

दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच कई सालों से टेस्ट मैच खेला जा रहा है, लेकिन इतिहास के पन्नों पर नज़र डालें तो अब तक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कृतिमान भारतीय गेंदबाज़ बीआर चंद्रशेखर के नाम हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 23 मैच की 38 पारियों में 95 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 2.50 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं. अब इस रिकॉर्ड को आर अश्विन धराशायी कर देंगें.

2 विकेट दूर हैं आर अश्विन

publive-image

वहीं अश्विन के नाम अब तक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में 94 विकेट दर्ज हैं. अगर अश्विन विशाखापट्टनम में 1 विकेट झटक लेते हैं तो वे बीआर चंद्रशेखर की बराबरी कर लेंगे, जबकि वे 2 विकेट झटकने के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन जाएंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की वे विशाखापट्टम में चंद्रशेखर के बरसों पुराने रिकॉर्ड को तोड़ पाते हैं या नहीं.

BR Chandrasekhar का करियर

publive-image

भारत के लिए साल 1964 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बीआर चंद्रशेखर ने अपने करियर में 58 टेस्ट मैच खेलते हुए 242 विकेट अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 29.74 की औसत के साथ 2.70 की इकोनॉमी रेट के साथ विकेट लिए थे. वहीं भारत के लिए 1 वनडे मैच खेलने वाले चंद्रशेखर ने 3 विकेट अपने नाम किया था. उन्होंने साल 1979 में भारते के लिए आखिरी मैच खेला था.

ये भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हार तय, पूरी भारतीय टीम ने कर डाली ऐसी हरकत, गुस्से में बौखलाए फैंस 

ये भी पढ़ें; हार्दिक पांड्या का भी गुरु निकला उनका दुश्मन भारतीय खिलाड़ी, 9 महीनों की जगह सिर्फ 7 महीनों में कर दिया बच्चा

team india r ashwin Ind vs Eng