किस्मत हो तो ऐसी, बिना प्रदर्शन किए वर्ल्ड कप 2023 की टीम में इस खिलाड़ी की जगह हुई पक्की, सालभर से नहीं खेला है एक भी मैच
Published - 22 Sep 2023, 05:30 AM

Table of Contents
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का बिगुल 5 अक्टूबर से बजने जा रहा है. जहां क्रिकेट मैदान पर सभी टीमों के बीच महायुद्ध देने को मिलेगा. भारत को चैंपियन के तौर पर फेवरेट माना जा रहा है. इसका कारण है यह कि इंडिया अपने गढ़ यानी घर में खेल रही है. जहां भारत को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है. इस बड़ी खबर सामने आ रही है कि करीब 609 दिनों से बाहर चल रहे भारतीय खिलाड़ी विश्व कप के दल में एंट्री होने जा रही है.
World Cup 2023: इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत
नेशनल क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप 2023 (World Cup 2023) खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन चंद किस्मत वाले 11 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं. लेकिन एक कहावत की ईश्वर के यहा देर अंधेर नहीं. यह कहावत टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबा़ज आर.अश्विन (R. Ashwin) पर पूरी तरह से फिट बैठती है.
क्योंकि करीब 2 साल से एकदिवसीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं थे. मगर उन्हें ऊपर वाले ने मौका दिया तो छप्पर फाड़ कर दिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि यह खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है. लेकिन किस्मत ने अचानक ऐसी पलटी मारी की उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में जगह मिली और अब अक्षर पटेल के चोटिल हो जाने के बाद विश्व कप में भी अश्विन की जगह बनती हुई नजर आ रही है.
वाशिंगटन सुंदर नहीं अश्विन हो सकते हैं पहली पसंद
एशिया कप में अक्षर पटेल (Axar Patel) के चोटिल हो जाने के बाद उनका विश्व कप में खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है. जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी दूसरे खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया जा सकता है. इस रेस में वाशिंगटन और अश्विन का नाम आगे चल रहे हैं. बता दें कि ICC की गाइडलाइन्स के मुताबिक (World Cup 2023) की टीम में 28 सितंबर तक बदलाव किया जा सकता है. कोच द्रविड़ ने भी इशारा देते हुए कहा कि,
“अश्विन का अनुभव हमारे लिए अच्छा है, वह नंबर 8 पर बल्ले से योगदान दे सकते हैं और अगर वहां चाहे कोई भी चोट की समस्या हो, वह हमेशा योजनाओं में रहते थे.”
अश्विन निभा सकते हैं ऑलराउंडर की भूमिका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/R-Ashwin-1-1024x538.jpg)
आर अश्विन (R. Ashwin) शानदार गेंदबाजी करने साथ-साथ बेहतरीन बैटिंग करने के लिए भी जाने जाते हैं, उनके नाम 5 शतक मौजूद है. अश्विन ने पिछले साल टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ हाइप्रेशर वाले मुकाबले में आखिरी गेंद पर एक रन लेकर टीम को मैच जिताया था. अश्विन के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 110 टेस्ट मैचों में 365 विकेट लिए हैं. वहीं इस दिग्गज ने 108 वनडे मैचों में 150 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 14 टी20 मैचों में 29 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें: एशिया कप में भारतीय बल्लेबाजों से कुटाई के बाद, हारिस रउफ ने बदल दिया बॉलिंग एक्शन, VIDEO हुआ वायरल
Tagged:
Washington Sundar World Cup 2023 r ashwin team india axar patel