आर अश्विन और श्रीधर ने किया खुलासा, बताया- बुमराह और एंडरसन के बीच किस बात को लेकर हुई थी बहस

author-image
Shilpi Sharma
New Update
R Ashwin-R sridhar

भारत-इंग्लैंड (India vs England) के बीच हुए लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान खिलाड़ियों के बीच हुई कहासुनी के बारे में आर अश्विन (R Ashwin) और आर श्रीधर (R Sridhar) ने बड़ा खुलासा किया है. इस मुकाबले के दौरान कई बार खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग होते हुए देखा गया. इस टेस्ट मैच में सिर्फ भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन ही नहीं किया बल्कि मैच को जीतकर सीरीज पर 1-0 से बढ़त भी बना ली है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और जेम्स एंडरसन (James Anderson) के बीच किस बात को लेकर कहासुनी हुई थी इसके बारे में ऑफ स्पिनर और कोच ने खुलासा किया है.

खेल के साथ लॉर्ड्स में जमकर चली जुबानी जंग

R Ashwin

अक्सर मैदान पर शांत दिखने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का गुस्सा पहली बार लॉर्ड्स के मैदान पर देखा गया. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) से उनकी कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई. इसके साथ ही दोनों के बीच जुबानी जंग भी हुई. तीसरे दिन के खेल के अंतिम दिन इस तनाव की शुरूआत हुई. यह तनाव मुकाबले के आखिरी दिन तक बरकरार रहा.

तीसरे दिन का मैच खत्म होने के बाद जेम्स एंडरसन पवेलियन लौटते वक्त जसप्रीत बुमराह से कुछ कहते हैं, जिसे हर किसी ने नोटिस किया था. लेकिन, उन्होंने जस्सी से क्या कहा इसके बारे में हर कोई जानना चाहता है. इस कहासुनी के बाद जब जस्सी मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उन्हें अंग्रेजी गेंदबाजों ने जमकर स्लेज किया. ऐसे में इसका जवाब भारतीय खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से दिया.

बुमराह एंडरसन के बीच हुई कहासुनी का स्पिनर ने किया खुलासा

publive-image

मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी को खत्म करने के लिए बुमराह ने आखिरी ओवर में कई बाउंसर्स गेंदे फेंकी. लेकिन, उनका पैर कई बार क्रीज की लाइन को भी पार कर गया. ऐसे में उन्हें 1 ओवर में 10 गेंद डालनी पड़ी. इसमें 4 नो बॉल शामिल थी. साथ ही उन्होंने एंडरसन को शॉर्ट पिच गेंदों से भी बेहद परेशान किया. इससे इंग्लिश खिलाड़ी काफी थे. खेल खत्म होने के बाद एंडरसन ने बुमराह को काफी सुनाया. अब आर अश्विन (R Ashwin) ने खुलासा किया है कि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी.

एंडरसन ने बुमराह से क्या कहा था. इसके बारे में ऑफ स्पिनर के यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने बताया है. श्रीधर ने अश्विन से कहा कि, खेल खत्म होने के बाद एंडरसन ने बुमराह से कुछ कहा. वह इस बात से खुश नहीं थे कि बुमराह ने उनके खिलाफ तेज गेंदबाजी से बॉलिंग की. उनकी शिकायत सुनकर बुमराह हंस दिए. इससे एंडरसन का मूड और भी ज्यादा बिगड़ गया.

दोनों विरोधियों के बीच इस बात पर हुई थी बहस

publive-image

आर अश्विन (R Ashwin) के चैनल के मुताबिक एंडरसन ने बुमराह से कहा कि जब बाकी बल्लेबाज खेल रहे थे तब वह 80 से 85 मील प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर रहे थे. लेकिन, जैसे ही एंडरसन आए उन्होंने 90 मील के हिसाब से गेंद डालना शुरू कर दिया. यह चीटिंग है. इस पर बुमराह ने एंडरसन से कहा था कि जो कुछ हुआ वह जानबूझकर उन्होंने नहीं किया. लेकिन, एंडरसन नहीं माने. वे भारतीय खिलाड़ियों को देख लेने की बात कर रहे थे.

इसके बाद मैच के 5वें दिन इस मामले ने और जोर पकड़ा जब बुमराह मैदान पर शमी के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरे. बटलर से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद तो बुमराह ने अपनी बल्लेबाजी से इंग्लिश गेंदबाजों से बदला लिया. उन्होंने बिना आउट हुए अंग्रेजों को सबक सिखाया. इसके बॉल से जवाब देते हुए मैच अपने नाम कर लिया.

जसप्रीत बुमराह आर अश्विन जेम्स एंडरसन आर श्रीधर भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट 2021