वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ भारतीय टीम के हरफ़नमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) शानदार लय में नजर आए। पहले मैच के पहले दिन के खेल में उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों पर जमकर कहर बरपाया। उनकी कातिलाना गेंदबाज़ी के बूते टीम इंडिया ने पहले ही दिन मैच पर कब्जा कर लिया। इसी बीच रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने क्रिकेट की दुनिया में एक खास मुकाम हासिल कर लिया। अल्ज़ारी जोसेफ़ को आउट कर उन्होंने ने इतिहास रच दिया। इसी के साथ 3 बड़े दिग्गजों के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त करने का कारनामा किया है।
R. Ashwin ने रचा इतिहास
रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) इस समय वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ जारी दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रहे हैं। मैच के पहले दिन वह बल्लेबाज़ों पर काल बनकर टूटे। उन्होंने इस मैच में भारत के लिए कुल पांच विकेट हासिल कर ली। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में एक खास उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज कर ली।
दरअसल, रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के इतिहास में सबसे तेज 700 विकेट झटकने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने हरभजन सिंह और अनिल कुंबले के खास क्लब में एंट्री मार ली। इसके अलावा ये उनके टेस्ट करियर का 477 विकेट रहा। उन्होंने अपने 93वें टेस्ट मुकाबले में ये आंकड़ा छुआ। इतना ही नहीं उन्होंने जेम्स एंडरसन के रिकॉर्ड को भी चकनाचूर करते हुए सबसे ज्यादा 33वीं बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। जबकि अंग्रेजी तेज गेंदबाज ने अब तक कुल 32 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
History - Ashwin is the fastest to complete 700 wickets in terms of balls by an Indian bowler.
The GOAT. pic.twitter.com/XAI9rRBsar
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2023
R. Ashwin की गेंदबाज़ी बनी विंडीज़ टीम के लिए काल
12 जुलाई को शुरू हुए पहले मुकाबले के पहले दिन रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने गजब की गेंदबाज़ी कर बल्लेबाज़ों पर जमकर कहर बरपाया। उन्होंने मुकाबले में कुल पांच विकेट अपने नाम दर्ज की। टी चंद्रपॉल, सी ब्रैथवेट, ए जोसेफ़ और ए ऐथनेज़ का विकेट उन्होंने हासिल किया। वहीं, जैसे ही उन्होंने अल्ज़ारी जोसेफ़ को आउट किया उनके नाम कुल 700 विकेट हो गई। रविचंद्रन अश्विन की ये गेंदबाज़ी ही विंडीज़ टीम के पतन का अहम कारण बनी। उनके अलावा कैरेबियन टीम की पहली पारी में रवींद्र जडेजा की गेंदबाज़ी का दबदबा देखने को मिला।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की मनमानी, यशस्वी जयसवाल को प्रैक्टिस में दी गंदी-गंदी गाली, वायरल हुआ VIDEO