'एक सरकारी कर्मचारी...', धर्मशाला टेस्ट के बीच भावुक हुए आर अश्विन, इस शख्स के लिए कह गए ऐसी बात, छू लेगा करोड़ों का दिल

Published - 08 Mar 2024, 07:02 AM

r-ashwin-became-emotional-remembering-his-father-on-100th-test-match-against-england

म इंडिया के दिग्गज स्पिन ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में आमने-सामने हैं. श्रृंखला का आखिरी और पांचवा मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जा रहा है. यह मैच टीम इंडिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज अश्विन के करियर के लिए अब तक बेहद खास रहा है. उन्होंने इस मैच के बीच एक खास शख्स को याद किया और भावुक बयान दिया, जो करोड़ों फैंस का दिल छू लेगा.

अपने पिता को याद कर भावुक हुए R Ashwin

100वीं टेस्ट कैप हासिल करने के बाद आर अश्विन (R Ashwin) ने खूब बातें कीं. इस दौरान वह भावुक नजर आए. उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए अपने पिता से मिले सपोर्ट के बारे में बताया. अपने पिता के संघर्ष को बयां करते वक्त उनका चेहरा काफी भावुक नजर आ रहा था. अश्विन ने उन पर भरोसा रखने के लिए अपने पिता को धन्यवाद दिया.

चेन्नई में बैठे व्यक्ति के लिए बेहद भावुक पल- अश्विन

R. Ashwin

2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 37 वर्षीय आर अश्विन(R Ashwin) ने उन पर विश्वास करने और उनकी यात्रा का समर्थन करने के लिए अपने पिता रविचंद्रन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा- 'ये बेहद भावुक पल है. सिर्फ मेरे लिए नहीं. मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो भावनाओं में बह जाते हैं, लेकिन चेन्नई में बैठे एक व्यक्ति के लिए आज बहुत भावुक क्षण है. दुर्भाग्य से वह यहां नहीं आ सके.'

अश्विन को अपने बचपन के दिन याद आ गए

अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए आर अश्विन (R Ashwin) ने कहा-

"पहला दिन (एक बाल क्रिकेटर के रूप में), मुझे आज भी अच्छी तरह से याद है. मैंने अपना किट पेट्रोल टैंक के सामने रखा था. फिर वह आये और मुझे बाइक पर बिठाकर कोचिंग कैंप ले गये. एक सरकारी कर्मचारी (उनके पिता) अपने बेटे को जीवन में बहुत आगे तक ले जाना चाहते थे. उन्होंने सोचा कि मैं एक दिन ऐसा कर सकूंगा. मेरी माँ और निश्चित रूप से मेरे दादाजी की मदद से, वह मुझे यहाँ ले आये."

R Ashwin 100 टेस्ट खेलने वाले बने 14वें भारतीय खिलाड़ी

गौरतलब है कि आर अश्विन (R Ashwin) 100 टेस्ट खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी हैं. अश्विन से पहले 13 भारतीय खिलाड़ी 100 टेस्ट खेलने का कारनामा कर चुके हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ हैं. सक्रिय भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो अश्विन से पहले विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा इस मुकाम तक पहुंच चुके हैं. हालांकि, इशांत शर्मा ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2021 में खेला था.

ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल को OUT कर शोएब बशीर ने खोया आपा, LIVE मैच में दिखाई दादागिरी, VIDEO वायरल

Tagged:

team india Ind vs Eng r ashwin
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर