जिसने आर अश्विन के खिलाफ जमकर उगला जहर, उसी से दिग्गज ने सरेआम मांगी माफी, चौंकाने वाला है मामला

author-image
Nishant Kumar
New Update
r ashwin apologizes laxman sivaramakrishna shocking claims of former player

R Ashwin: भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले वार्म-अप मुकाबले शुरू हो गए हैं। इसके लिए भारत ने हाल ही में वर्ल्ड कप टीम में एक बदलाव किया है। चोटिल अक्षर पटेल की जगह अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को टीम में शामिल किया गया है। इसी बीच पूर्व भारतीय लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने उन्हें लेकर ऐसा खुलासा कर दिया है, जो फैंस के लिए हजम कर पाना बेहद मुश्किल है। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

पूर्व स्पिनर ने की R Ashwin आलोचना

publive-image Ashwin and Rohit

भारत के पूर्व स्पिनर ने आर अश्विन (R Ashwin) को स्वार्थी खिलाड़ी बताया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर एमएस धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स नहीं होती तो उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ता। इसके अलावा उन्होंने यह भी अश्विन ने उन्हें कॉल किया और माफी मांगी। पूर्व खिलाड़ी के इस दावे को पचा पाना थोड़ा मुश्किल है ऐसा इसलिए जब वह आश्विन के खिलाफ इतने सीधे तोर पर जहर उगल रहे है तो आश्विन उनसे फोन करके माफ़ी क्यों मांगे।

बॉलिंग एक्शन को लेकर अश्विन ने किया संपर्क-शिवरामकृष्णन

 R Ashwin , laxman sivaramakrishnan , team india

शिवरामकृष्णन ने कहा कि अनुभवी ऑफ स्पिनर ने हाल ही में अपने गेंदबाजी एक्शन के बारे में उनसे संपर्क किया था। उन्होंने कहा,

'रवि अश्विन (R Ashwin) ने कुछ समय पहले अपने गेंदबाजी एक्शन पर चर्चा के लिए मुझसे संपर्क किया था। इसके लिए ट्रोलर्स मुझे ट्रोल कर रहे थे। ये जानने के बाद मुझे बड़ी हैरानी हुई।'

इस मामले के सामने आने के बाद अश्विन ने ट्वीट किया कि, 'वो खुद उतना ही हैरान थे जितना कि शिवरामकृष्णन दंग थे। क्योंकि उन्होंने गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिवरामकृष्णन से संपर्क ही नहीं किया था।'

सीएसके और एमएसडी नहीं होते तो अश्विन को रुकना पड़ता -शिवरामकृष्णन

आपको बता दें कि लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने आर अश्विन (R Ashwin)पर निशाना साधते हुए कहा, 'अगर सीएसके और एमएसडी नहीं होते तो अश्विन को लंबे समय तक रुकना पड़ता। क्योंकि उस वक्त हरभजन शानदार गेंदबाजी कर रहे थे। अश्विन के लिए विकेट लेने के लिए भारतीय पिचों में बदलाव किया गया था और उन्होंने इसे कई बार देखा है और अश्विन भारतीय टीम में सबसे अनफिट खिलाड़ी थे। इसके अलावा उन्होंने अश्विन को लेकर काफी भला बुरा कहा है। यहां तक कि उन्होंने कमेंट्री पैनल में किसी ऐसे कमेंटेटर के ना होने पर भी सवाल उठाए हैं, जिसे भारतीय पिचों पर खेलने का ज्ञान हो।

आर अश्विन के प्रशंसकों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की

शिवरामकृष्णन की आलोचनाओं पर आर अश्विन (R Ashwin)के प्रशंसकों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। कई लोगों ने कहा है कि अश्विन एक ऐसे स्पिनर हैं जो बेहद ही शानदार हैं। कई फैंस ने ये भी पूछा कि रिटायर स्टार्स को क्या परेशानी है। गौरतलब हो कि अश्विन ने भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेला है और 94 टेस्ट में 489 विकेट, 115 वनडे में 155 और 65 टी20ई में 72 विकेट लिए हैं। इस बीच, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन के नाम 9 टेस्ट में 26 विकेट और 16 वनडे में 15 विकेट हैं।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम के लिए आई एक और भयानक खबर, 15 सदस्यीय टीम से बाहर हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी

team india r ashwin Laxman Sivaramakrishnan