वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. आईसीसी के मुताबिक 27 सितंबर तक सभी टीमें अपने 15 खिलाड़ियों में यदि बदलाव चाहें तो कर सकती हैं. आईसीसी द्वारा दी गई छूट का फायदा टीम इंडिया को मिल सकता है और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए पुरानी टीम की जगह नई टीम का ऐलान कर सकते हैं. इस नई टीम से अक्षऱ पटेल का नाम बाहर हो सकता है उनकी जगह लेने के लिए 2 खिलाड़ी दौड़ में हैं. आईए जानते हैं अक्षऱ क्यों होंगे बाहर और किन्हें मिल सकती है उनकी जगह...
अक्षऱ पटेल क्यों बाहर हो सकते हैं?
ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) एशिया कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में शामिल थे. बांग्लादेश के खिलाफ भारत के आखिरी सुपर 4 मैच में वे प्लेइंग XI का हिस्सा थे और उन्होंने 34 गेंदों में 42 रन की शानदार पारी भी खेली थी लेकिन इसी पारी के दौरान वो इंजर्ड हो गए और फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए थे. अब ऐसी रिपोर्टें आ रही हैं कि अक्षर की वो चोट गंभीर है और उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ सकता है. हालांकि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम में शामिल हैं लेकिन ये तय है कि उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिलेगी.
ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस
अक्षर पटेल अगर विश्व कप 2023 (World Cup 2023) टीम से बाहर होते हैं तो फिर उन्हें अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर आर अश्विन या युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर रिप्लेस कर सकते हैं. इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने विश्व कप में जगह दी है. ज्यादा संभावना है कि अक्षऱ पटेल की जगह आर अश्विन को टीम में शामिल किया जाएगा. अश्विन के पास लंबा अनुभव है. विश्व कप खेल चुके हैं और स्पिन पिच पर बेहद कारगर होने के साथ वे रोहित शर्मा की पसंद हैं इसलिए उन्हें मौका मिलने की संभावना ज्यादा है.
ऐसी हो सकती है नई टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या ( उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट रोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी