बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खत्म होते ही टीम इंडिया से संन्यास लेंगे 2 मैच विनर खिलाड़ी, सीरीज से पहले ही बना लिया है मन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Border Gavaskar Trophy 2024-25 खत्म होते ही टीम इंडिया से संन्यास लेंगे 2 मैच विनर खिलाड़ी, सीरीज से पहले ही बना लिया है मन

Border Gavaskar Trophy 2024-25: भारतीय टीम साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आयोजन होना है. इस बार सीरीज़ में कुल 5 मुकाबले खेले जाएंगे. दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज़ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिए अहम होंगी. वहीं भारतीय टीम भी इस सीरीज़ के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ी के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी.

माना जा रहा है कि दो भारतीय खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

संन्यास ले सकते हैं ये 2 खिलाड़ी

  • बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25)के बाद भारत के दो खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इन खिलाड़ियों में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है.
  • आर अश्विन और जड्डू अपनी उम्र को देखते हुए टेस्ट प्रारूप से दूरी बना सकते हैं. जडेजा ने हाल ही में टी-20 प्रारूप से विश्व कप 2024 के बाद संन्यास का ऐलान किया है, जबकि आने वाली टेस्ट सीरीज़ के बाद माना जा रहा है कि जड्डू के साथ अश्विन भी टेस्ट प्रारूप से दूरी बना लें.

दोनों की जोड़ी मचा चुकी है तहलका

  • भारत के लिए आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया है. खासकर टेस्ट मैच में दोनों ही फिरकी गेंदबाज़ों ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से कई टीमों के होश उड़ाए हैं.
  • मौजूदा समय में भारत के पास अश्विन और जडेजा सबसे अनुभवी गेंदबाज़ भी हैं. हालांकि संन्यास के बाद दोनों खिलाड़ियों की कमी भारतयीय टीम को खलेगी. इंग्लैंड के खिलाफ भी खेली गई पिछली टेस्ट मैच सीरीज़ में दोनों का प्रदर्शन उम्दा रहा था.

ऐसा रहा है करियर

  • भारत के लिए आर अश्विन ने 100 टेस्ट मैच में 516 विकेट अपने नाम किया है, जबकि 116 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 156 विकेट चटकाए हैं. वहीं 65 टी-20 मैच में उन्होंने 72 विकेट लिया है.
  • इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने अब तक टीम इंडिया के लिए 72 टेस्ट मैच में 36.14 की औसत के साथ 294 विकेट झटके हैं. 197 वनडे मैच में उन्होंने 220 विकेट तो 74 टी-20 मैच में उनके नाम 54 विकेट दर्ज है.

ये भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी 2024 खेलकर अपने करियर को अलविदा कहेगा टीम इंडिया का ये होनहार खिलाड़ी, लगाता है लंबे-लंबे छक्के

team india r ashwin ravindra jadeja ind vs aus Border Gavaskar Trophy 2024-25