IPL 2025: हो गया तय! 10 साल बाद CSK में होने जा रही है इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, जितवा चुका है 2 ट्रॉफी
Published - 02 Nov 2024, 05:36 AM | Updated - 02 Nov 2024, 05:42 AM

Table of Contents
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। अगले साल टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथों में होगी जबकि टीम में एमएस धोनी (MS Dhoni) को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन किया गया है। धोनी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार वह रिटेन नहीं होंगे। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम सीएसके ने अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी को टीम में बरकरार रखा है। धोनी के अलावा एक और खिलाड़ी ऐसा जो 10 साल बाद इस टीम में वापसी करने जा रहा है।
10 साल बाद इस खिलाड़ी की होगी घर वापसी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले जिस एक खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स वापस अपनी टीम में लेने की पूरी कोशिश करेगी वो है आर अश्विन (R Ashwin)। टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट के मुताबिक आर अश्विन की सीएसके (CSK) में वापसी हो सकती है। वह पिछले कुछ सालों से राजस्थान रॉयल्य का हिस्सा हैं।
लेकिन आरआर ने अश्विन को रिलीज कर दिया है। जिसके बाद वह मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे। आईपीएल में 180 विकेट अपने नाम करने वाले अश्विन ने 2009 में सीएसके लिए डेब्यू किया था। इसके बाद वह 2015 तक इस टीम के साथ जुड़े रहे।
इन खिलाड़ियों पर भी होगी नजर
आर अश्विन के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की नजर कुछ और बड़े खिलाड़ियों पर भी टिकी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीएसके (CSK) मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर बड़ा दांव खेल सकती है। एमएस धोनी के बाद टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है।
जिसके लिए ऋषभ पंत सबसे बेहतर विकल्प हैं। पंत के अलावा मिचेल सेंटनर, डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र को भी टीम मे वापस लाने की कोशिश की जाएगी। जिसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने सभी तैयारियां भी कर ली है।
इन खिलाड़ियों को CSK ने किया रिटेन
- ऋतुराज गायकवाड़- 18 करोड़
- रविंद्र जडेजा- 18 करोड़
- शिवन दुबे-12 करोड़
- मथीशा पथीराना- 13 करोड़
- एमएस धोनी- 4 करोड़
यह भी पढ़ेंः हो गया खुलासा, तो इस वजह से टूटा दिल्ली और Rishabh Pant का रिश्ता, IPL विजेता कप्तान है वजह
Tagged:
r ashwin csk IPL 2025 IPL 2025 Mega auction