RCB का टूटा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, सिर्फ 35 रन के अंदर ऑलआउट हुई क्विंटन डी कॉक की पूरी टीम, क्रिकेट जगत में हो रही थू-थू

Published - 05 Dec 2023, 09:41 AM

RCB का टूटा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, सिर्फ 35 रन के अंदर ऑलआउट हुई क्विंटन डी कॉक की पूरी टीम, क्रिकेट...

Quinton de Kock : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड है. आपको बता दें कि आईपीएल 2017 के 27वें मैच में आरसीबी की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 9.4 ओवर में महज 49 रन पर ढेर हो गई. क्रिकेट के इतिहास में यह किसी भी टीम का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड है. लेकिन आरसीबी का ये शर्मनाक रिकॉर्ड टूट गया है. अबू धाबी में चल रही टी10 लीग में यह रिकॉर्ड टूटा है. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की टीम ने इस लीग को तोड़ दिया है.

Quinton de Kock की टीम महज 31 रन पर हुई ढेर

Quinton de Kock

दरअसल, सोमवार 4 दिसंबर को अबू धाबी में चल रहे टी10 लीग मैच में दिल्ली बुल्स की टीम पूरी 60 गेंदें नहीं खेल सकी और सिर्फ 31 रन पर ढेर हो गई. इस तरह इस टूर्नामेंट के 18वें मैच में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने 67 रन के बड़े अंतर से मैच जीत लिया . इस दौरान दिल्ली में खास बात ये थी कि इस टीम में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) भी थे. लेकिन दिग्गज खिलाड़ियों के बावजूद दिल्ली बुल्स की टीम 10 ओवर के अंदर ही ऑलआउट हो गई और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 31 रन ही बना सकी.

क्विंटन डी कॉक सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हुए

 abu dhabi t10 league, Quinton de Kock , RCB

इस मैच में न्यूयॉर्क ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 98 रन का विशाल स्कोर बनाया. उसके लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सिर्फ 24 गेंदों में 49 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के शामिल थे. टी10 क्रिकेट में 98 रन का लक्ष्य आमतौर पर बहुत बड़ा नहीं होता है और ज्यादातर मौकों पर टीमें इसका पीछा करती हैं. अगर टीम में क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) जैसा ओपनर हो तो कहना ही क्या. लेकिन दक्षिण अफ्रीका का स्टार बल्लेबाज सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गया. इसके बाद विकेट गिरते रहे और दिल्ली बुल्स रनों के लिए तरसती रही.

5 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके

आख़िरकार पूरी टीम 9.3 ओवर में महज़ 31 रन पर ऑलआउट हो गई, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर भी है. उन्होंने आईपीएल में आरसीबी का यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. दिल्ली के लिए रवि बोपारा ने सबसे ज्यादा 16 रन बनाए. जबकि रिले रूसो, रोवमैन पॉवेल, जेम्स विंस, ड्वेन ब्रावो जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी बुरी तरह फ्लॉप रहे। इस टीम के पांच बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके. न्यूयॉर्क के लिए अकील हुसैन और चमिका करुणारत्ने ने 3-3 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान टीम ने जीत के साथ की शुरूआत, न्यूजीलैंड को रौंदकर रच दिया इतिहास

Tagged:

Abu Dhabi T10 League Quinton de Kock RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.