क्विंटन डी कॉक ने वनडे रिटायरमेंट से लिया 'यू-टर्न', इस दिन करेंगे मैदान पर वापसी

Published - 22 Sep 2025, 02:34 PM

Quinton De Kock

Quinton de Kock: साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने दिसंबर 2021 में टेस्ट क्रिकेट और आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। क्विंटन जब केवल 30 साल के थे, उस समय उनका यह रिटायरमेंट काफी अटपटा लग रहा था, लेकिन अब इस धाकड़ खिलाड़ी ने संन्यास से यू-टर्न मार लिया है।

प्रोटियाज के इस धाकड़ खिलाड़ी ने भविष्य में व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है, जबकि रिटायरमेंट वापस लेते ही बोर्ड ने इन्हें स्क्वाड में भी शामिल कर लिया है। अब काफी लंबे समय बाद डी कॉक (Quinton de Kock) इस टीम के खिलाफ मैदान पर वापसी करते नजर आएंगे।

इस टीम के खिलाफ करेंगे वापसी

क्विंटन डी कॉक ने जब वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी, उस समय उनको जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, क्योंकि तब क्रिकेट दिग्गजों का मानना था कि वह ऐसा सिर्फ विदेशी लीगों में खेलने के लिए कर रहे हैं, लेकिन अब एक बार फिर डी कॉक (Quinton de Kock) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर ली है।

2023 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले क्विंटन डी कॉक अब पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के स्क्वाड में शामिल किया गया है। बता दें कि, इस सीरीज की शुरुआत 28 अक्टूबर को टी20I मैच से होगी, जिसमें डी कॉक (Quinton de Kock) भी खेलते नजर आएंगे।

Quinton de Kock ने साल 2024 में खेला था आखिरी मैच

साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अपना आखिरी मैच 29 जुलाई 2024 को भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 फाइनल में खेला था। इसके बाद डी कॉक सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे थे। लेकिन, अब एक बार फिर वह इंटरनेशनल मंच पर अपने बल्ले से तूफानी पारियां खेलते नजर आएंगे।

इससे पहले साल 2023 के वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के बाद डी कॉक (Quinton de Kock) ने रिटायरमेंट ले लिया था। उस समय वह सिर्फ 30 साल के थे, जिसके बाद उनका इस तरह से इंटरनेशनल से संन्यास का फैसला काफी हैरान करने वाला रहा था। हालांकि, अब एक बार फिर उनकी प्रोटियाज टीम में वापसी हो चुकी है।

जसप्रीत बुमराह ने बीच टूर्नामेंट दिया धोखा, एशिया कप 2025 के इस इम्पॉर्टेंट मैच से हुए बाहर

शानदार रहे हैं डी कॉक के आंकड़े

क्विंटन डी कॉक ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2012 में टी20 मैच से की थी। इसके बाद उन्होंने अगले साल 2013 में वनडे और 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने प्रोटियाज के लिए 155 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45 से अधिक की औसत के साथ 6770 रन बनाए हैं।

इस दौरान डी कॉक ने 21 शतक और 30 अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं, प्रोटियाज के लिए टी20 में डी कॉक ने 92 मैच में प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 31.51 की औसत के साथ 2584 रन बनाए हैं। जबकि उनके नाम 1 शतक और 16 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

बता दें कि व्हाइट बॉल में क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को काफी खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है, जो पहली गेंद से ही विपक्षी टीमों पर दबाव बनाने की क्षमता रखते हैं, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि लंबे समय बाद इंटरनेशनल मंच पर वापसी कर रहे क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) क्या कमाल दिखा पाते हैं। उनकी वापसी के बाद साउथ अफ्रीकी फैंस को उनसे धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

कब खेली जाएगी सीरीज?

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच व्हाइट बॉल श्रृंखला की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी। सीरीज का पहला टी20 मैच 28 अक्टूबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 31 अक्टूबर को गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में दूसरा टी20 मैच होगा। वहीं, तीसरा मैच 1 नवंबर को होगा। तीन मैच की टी20 सीरीज की समाप्ति के बाद 4 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी।

जबकि दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: 6 और 8 नवंबर को खेला जाएगा। हालांकि, इस सीरीज सीरीज में दो टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे, जो कि 12 अक्टूबर और दूसरा 20 अक्टूबर को खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले साउथ अफ्रीका नामिबिया के साथ एक टी20 मैच भी खेलेगी, जिसमें क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की वापसी हो रही है।

साउथ अफ्रीका टी20 स्क्वाड बनाम पाकिस्तान

डेविड मिलर, कोर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फेरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, एंडिले सिमेलने, और लिजाड विलियम्स.

साउथ अफ्रीका वनडे स्क्वाड बनाम पाकिस्तान

मैथ्यू ब्रीत्ज़के, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोर्ज़ी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फॉर्टुइन, जॉर्ज लिंडे, कवेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नक़ाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रेटोरियस, और सिनेटेंबा केशिल.

साउथ अफ्रीका टी20आई स्क्वाड बनाम नामिबिया

डोनोवन फरेरा, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फॉर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, कवेना मफाका, रिवाल्डो मून्सामी, नक़ाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रेटोरियस, एंडिले सिमेलेन, जेसन स्मिथ, और लिज़ाद विलियम्स।

ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 टी20 के लिए बोर्ड ने किया 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, कप्तान को निकाला बाहर, इस ऑलराउंडर को सौंपी कैप्टेंसी

Tagged:

Quinton de Kock odi series Pakistan vs South Africa SA vs Pak
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

क्विंटन डी कॉक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास साल 2023 में लिया था?

नहीं, क्विंटन डी कॉक सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे।