29 साल की उम्र में क्विंटन डी कॉक ने किया संन्यास का ऐलान, इस कारण लिया ये बड़ा फैसला

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India vs South Africa

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खेले गए सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद अफ्रीकी टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने 29 साल की उम्र में तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कार दिया है। अब वह साउथ अफ्रीका के लिए सफेद जर्सी में खेलते नजर नहीं आएंगे।

Quinton de Kock ने लिया संन्यास

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व मौजूदा विकेटकीपर-बल्लेबाज Quinton de Kock ने सभी को हैरान करते हुए संन्यास की घोषणा कर दी है। गुरुवार को उनकी टीम को भारतीय टीम के हाथों सेंचुरियन में हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद 29 साल की उम्र में उनका टेस्ट को अलविदा कहना टीम व उनके फैंस के लिए बड़ा झटका है। अपने आखिरी टेस्ट मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 55 रन बनाए।

Quinton de Kock ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। डी कॉक ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा, प्रोटियाज विकेटकीपर बल्लेबाज, क्विंटन डी कॉक ने अपने बढ़ते परिवार के साथ अधिक समय बिताने के अपने इरादे का हवाला देते हुए, तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।

शानदार रहा है क्रिकेट करियर

भले ही Quinton de Kock ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। जबकि वह वनडे और टी20आई क्रिकेट खेलने नजर आएंगे। 2014 में टेस्ट डेब्यू करने वाले Quinton de Kock ने 54 टेस्ट मैच खेले और 38.82 की औसत के साथ कुल 3300 रन बनाए। 91 पारियों में उनके बल्ले से 6 शतक और 22 अर्धशतक देखने को मिले। डी कॉक ने संन्यास का ऐलान करते हुए बयान दिया,

"इस फैसले तक पहुंचना मेरे लिए आसान था। मैंने यह सोचने में बहुत समय लिया है कि मेरा भविष्य कैसा दिखता है और अब मेरे जीवन में क्या प्राथमिकता होनी चाहिए, क्योंकि साशा और मैं इस दुनिया में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं और अपने परिवार को उससे आगे बढ़ाना चाहते हैं। मेरा परिवार मेरे लिए सब कुछ है और मैं अपने जीवन के इस नए और रोमांचक अध्याय के दौरान उनके साथ रहने के लिए समय और स्थान चाहता हूं।"

बोर्ड से हुआ था विवाद

quinton de kock quinton de kock

साउथ अफ्रीका क्रिकेट इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में Quinton de Kock का अचानक संन्यास लेना, वाकई टीम के लिए बड़े झटके से कम नहीं है। टी20 विश्व कप 2021 के दौरान डी कॉक का क्रिकेट साउथ अफ्रीका से विवाद हुआ था। चूंकि उन्होंने ब्लैक लाइव मैटर मुहीम के तहत घुटने पर बैठने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था। हालांकि बाद में डी कॉक ने बोर्ड की बात मान ली और घुटने पर बैठने को लेकर राजी हो गए थे।

Quinton de Kock