Quinton de Kock: विश्व कप (World Cup) का चौथा मुकाबाला दिल्ली में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL) के बीच खेला गया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. अफ्रीकन बल्लेबाजोंं लंकाई बल्लेबाजों की जमकर कुटाई की. तो ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) कहां पिछे रहने वाले थे. वो भारत की कंडीशन को भली-भांति जानते हैं. उन्हेंने प्लेट पिच पर धुआंधार बल्लेबाज करते हुए विश्व कप में पहला शतक ठोक दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की.
Quinton de Kock ने विश्व कप में ठोका तूफानी शतक
साउथ अफ्रीका विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) वनडे क्रिकेट में संन्यास की घोषणा कर चुके है. डी कॉक अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट के बाद वह एकदिवसीय क्रिकेट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
डी कॉक ने भारत में खेले जा रहे विश्व कप में धमाकेदार आगाज किया है उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शतकीय पारी खेली. यह उनके विश्व कप का पहला और अंतरराष्टीय क्रिकेट का 18वां शतक है. उन्होंने अपना शतक 83 गेंदों में पूरा कियाय इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 3 छक्के देखने को मिले.
हालांकि क्विंटन बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. लेकिन उनकी इस पारी की जमकर तारीफ की जा रही है. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "क्या क्विंटन डी कॉक वाकई अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''क्या शानदार पारी है, श्रीलंका पर हावी होकर सिर्फ 83 गेंदों में शतक बनाया - अविश्वसनीय रहा है.'' फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर उनकी जमकर तारीफ की.
सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर तारीफ
Iski age me india ke me log apna career shuru karte hai or yeh bsdk retire ho raha hai 😭
— Avinash (@avieeee__) October 7, 2023
De kock is on fire 🔥🔥🔥
— Ankit Verma (@TechAndCricket) October 7, 2023
It's the last world cup of De Kock 😳
— Pritam Pandey ✌️ (@ViratFan100) October 7, 2023
Had the potential to become the greatest WK batter in world cricket but decided to retire from ODIs and Tests at the age of just 30.
— Pr𝕏tham (@Prxtham_18) October 7, 2023
Anyways a good knock against a quality bowling line up, well played Quinton de kock 🐐 pic.twitter.com/154Fz2bmgR
Quinton de Kock gets his first ICC ODI World Cup century. #CWC23
— Ridhima Pathak (@PathakRidhima) October 7, 2023
https://twitter.com/iamyashgodara7/status/1710613839845482778
https://twitter.com/AuratZaatt/status/1710613404635844917
So pleased Quinton De Kock managed to get a World Cup century before he retires from this format 👏
— Steve Wyss (@meatmansoccer) October 7, 2023
I've always been a huge fan of his. Brilliant to watch 🔥 https://t.co/Ic6mgbUcwV
Quinton de Kock will be missed after this world cup trust me.
— Peppa❤✌ (@NahayoMash) October 7, 2023
Beautiful Hundred by Quinton De kock👏👏
— Sabih Salik (@sabihsalik4) October 7, 2023
यह भी पढ़ें: 1 गेंद 4 रन, बांग्लादेश ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, आखिरी 5 मिनट में कांस्य पदक पर किया कब्जा