''अभी रिटायरमेंट मत ले भाई'', वर्ल्ड कप में क्विंटन डी कॉक ने ठोका तूफानी शतक, तो फैंस ने दिग्गज से संन्यास ना लेने की कर दी मांग

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Quinton de Kock ने विश्व कप में ठोका पहला शतक तो फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ

Quinton de Kock: विश्व कप (World Cup) का चौथा मुकाबाला दिल्ली में  साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL) के बीच खेला गया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. अफ्रीकन बल्लेबाजोंं लंकाई बल्लेबाजों की जमकर कुटाई की. तो ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) कहां पिछे रहने वाले थे. वो भारत की कंडीशन को भली-भांति जानते हैं. उन्हेंने प्लेट पिच पर धुआंधार बल्लेबाज करते हुए विश्व कप में पहला शतक ठोक दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की.

Quinton de Kock ने विश्व कप में ठोका तूफानी शतक

publive-image Quinton de Kock

साउथ अफ्रीका विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) वनडे क्रिकेट में संन्यास की घोषणा कर चुके है. डी कॉक अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट के बाद वह एकदिवसीय क्रिकेट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

डी कॉक ने भारत में खेले जा रहे विश्व कप में धमाकेदार आगाज किया है उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शतकीय पारी खेली. यह उनके विश्व कप का पहला और अंतरराष्टीय क्रिकेट का 18वां शतक है. उन्होंने अपना शतक 83 गेंदों में पूरा कियाय इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 3 छक्के देखने को मिले.

हालांकि क्विंटन बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. लेकिन उनकी इस पारी की  जमकर तारीफ की जा रही है. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "क्या क्विंटन डी कॉक वाकई अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''क्या शानदार पारी है, श्रीलंका पर हावी होकर सिर्फ 83 गेंदों में शतक बनाया - अविश्वसनीय रहा है.'' फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर उनकी जमकर तारीफ की.

सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर तारीफ

https://twitter.com/iamyashgodara7/status/1710613839845482778

https://twitter.com/AuratZaatt/status/1710613404635844917

यह भी पढ़ें: 1 गेंद 4 रन, बांग्लादेश ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, आखिरी 5 मिनट में कांस्य पदक पर किया कब्जा

Quinton de Kock SA vs SL World Cup 2023 SA vs SL 2023