LSG: आईपीएल की 2 नई टीमों में से एक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का लीग के 15 वें और 16 वें सीजन में प्रदर्शन अच्छा रहा था लेकिन टीम फाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी. टीम मैनजमेंट और फैंस को उम्मीद है कि अगले सीजन में लखनऊ न सिर्फ फाइनल में जगह बनाएगी बल्कि पहली बार लीग के विजेता के रुप में उभरेगी. लेकिन टीम के इस लक्ष्य को एक बड़ा झटका लगा है. या यूं कहें कि इस सीजन लखनऊ के लिए उसकी सबसे बड़ी समस्या टॉप ऑर्डर होने वाला है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
LSG का ये स्टार खिलाड़ी लगातार हो रहा है फ्लॉप
लखनऊ (LSG) टीम में ऐसे कई बल्लेबाज हैं जो अकेले दम टीम को मैच जीताने की क्षमता रखते हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock). डी कॉक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और लखनऊ की तरफ से पारी का आगाज करते हैं लेकिन वे अपने देश में आयोजित हो रहे साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में फ्लॉप साबित हो रहे हैं जो उनकी IPL की टीम LSG के लिए परेशानी का कारण बन रहा है.
लगातार 4 मैच में असफल
क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) न सिर्फ साउथ अफ्रीका के बल्कि दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका टी20 लीग में जिस तरह का प्रदर्शन अब तक उनका रहा है वो बेहद निराशाजनक रहा है. डी कॉक ने 4 मैचों में महज 55 रन बनाए हैं. उनका श्रेष्ठ स्कोर 25 रन रहा है. जिस बल्लेबाज से दुनियाभर के गेंदबाज खौफ खाते हों उसका ये प्रदर्शन न सिर्फ साउथ अफ्रीका लीग में उनकी टीम डरबन सुपर जायंट्स बल्कि IPL की लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की मुश्किल भी बढ़ाने वाला है.
LSG के लिए कैसा रहा है प्रदर्शन?
आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023 में एलएसजी (LSG) के लिए क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) का अच्छा प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 2 सीजन के 19 मैचों में 651 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 140 रहा है. 2022 में लखनऊ ने इस धुरंधर बल्लेबाज को 6.75 करोड़ में खरीदा था.
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के बाद अब केएल राहुल भी बन सकते हैं मुंबई इंडियंस का हिस्सा, नीता अंबानी ने दिया एक और झटका
ये भी पढ़ें- ‘अंपायर ने जानबूझकर…’, आकाश चोपड़ा को नहीं रहा देश पर भरोसा, टीम इंडिया पर लगाए फिक्सिंग के आरोप!