टाइट शेड्यूल से नाखुश हैं क्विंटन-डी कॉक, कहा- खिलाड़ियों को अब अपने हाथ में लेना चाहिए फैसला

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2023 से पहले Quinton de Kock को मिली सुपर जायंट्स की कप्तानी, जल्द ही नए किरदार के तौर पर करेंगे डब्यू

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने बिजी क्रिकेट शेड्यूल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इन दिनों एकदिवसीय क्रिकेट को लेकर वर्ल्ड क्रिकेट में अलग ही बहस छिड़ी हुई. इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने व्यस्त शेड्यूल का हवाला देते हुए वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद इस मामले ने और तूल पकड़ लिया, जो अब थमने का नाम ही नहीं ले रहा है..

Quinton de Kock ने बिजी शेड्यूल की आलोचना

quinton de kock on 3rd ODI winning Quinton de Kock

खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम तो वनडे क्रिकेट को बंद करने तक की बात कह चुके हैं. जबकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने वैश्विक क्रिकेट कार्यक्रम को पागलपन बताया. वहीं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को फुर्सत नहीं है. उन्होंने बिजी शेड्यूल पर अपनी राय रखते हुए कहा,

'यह खिलाड़ियों के लिए कठिन होने वाला है, तीन प्रारूप बहुत हैं और ऐसा लगता है कि कैलेंडर में अधिक मैच हो रहे हैं. खिलाड़ियों को निजी रूप से निर्णय लेने की जरूरत है और अगर उन्हें लगता है कि वे ऐसा कर सकते हैं (तीनों प्रारूपों में खेलें), तो मैं उनके लिए खुश हूं, लेकिन लोगों को निर्णय अपने हाथों में लेने की जरूरत है. मुझे कुछ लीग खेलने के लिए अनुबंध मिला है, लेकिन यह मेरा अपना फैसला है. मैं इसे करने के लिए खुश हूं.'

डीकॉक टेस्ट क्रिकेट को कह चुके हैं अलविदा

publive-image Quinton de Kock

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक (Quinton de Kock) ने पिछले साल दिसंबर में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. भारत के खिलाफ सेंचूरियन टेस्ट मैच के बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. डीकॉक ने कुल 54 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 3300 रन निकले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक और 22 अर्धशतक भी लगाए. हालांकि क्विंटन डीकॉक टेस्ट से संन्यास लेने के बाद वनडे और टी20 मैच लगातार खेल रहे हैं.

Quinton de Kock ENG vs SA 2022