कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के प्रैक्टिस करने के सवाल पर कही ये बात, जिसे आप को भी जानना जरुरी

Published - 01 Nov 2020, 11:36 AM

खिलाड़ी

बीसीसीआई द्वारा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान रोहित शर्मा को टीम शामिल ना किए जाने के बाद कई तरह से सवाल उठे थे. लेकिन अब इसी सवाल पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ना जाने की सलाह देते हुए ये बात कह डाली. साथ ही उन्होंने उनकी नेट प्रैक्टिस के सवाल पर भी ये जवाब दिया, उन्होंने क्या कहा जानिए?

रोहित के प्रैक्टिस के सवाल पर बोले कोच रवि शास्त्री

Ongoing break a 'welcome rest' for India players: Ravi Shastri | Cricket News - Times of India

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को आईपीएल-2020 के एक मैच के दौरान इंजरी हो गई थी. तो वहीं वही उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल को लिमिटेड ओवर की टीम में उप-कप्तान बनाया गया है. वहीं 'टाइम्स नाउ' को दिए गए इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के प्रैक्टिस करने की बात पर कहा कि

"एक खिलाड़ी के लिए इससे ज्यादा निराशा की बात नहीं है कि वह चोटिल हो जाए. कभी-कभी आप जानते हैं, आप उससे बाहर निकलना चाहते हैं और कोशिश करते हैं, देखते हैं कि आप कितनी जल्दी वापस आ सकते हैं. आप समस्याओं को झुठलाते हैं और आप खेलना चाहते हैं, लेकिन केवल आप खुद जान सकते हैं कि क्या आप 100% फिट हैं या नहीं."

भारतीय कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कही ये बात?

Ravi Shastri: Give preference to domestic cricket over global events | Cricket News - Times of India

कोच रवि शास्त्री ने आगे बात करते हुए कहा कि

"मैं खुद एक क्रिकेटर रहा हूँ. मैंने 1991 में अपना करियर तब पूरा किया जब मैं ऑस्ट्रेलिया से वापस चला गया था, जहां मुझे नहीं जाना चाहिए था. अगर मैंने 3-4 महीने का ब्रेक लिया होता इर फिट होकर लौटता तो मैं भारत के लिए पांच साल और खेल सकता था."

"इसलिये मैंने अनुभव से बोलता हूँ. यह वैसे ही मामला है. मैं जाना चाहता था, लेकिन डॉक्टरों ने मुझे जाने नहीं दिया. यह लालच है. रोहित शर्मा एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उन्हें बगैर पूरा फिट हुए दौरे पर नहीं जाना चाहिए."

पोलार्ड ने भी रोहित की वापसी को लेकर कही ये बात?

The worst Indian cricket coach, Ravi Shastri must go

मुंबई इंडियंस की टीम इस आईपीएल-2020 के सीजन में बहुत मजबूत टीम के रूप में नज़र आ रही हैं. तो वहीं मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड ने दिल्ली कैपिटल्स से मैच के बाद उन्होंने रोहित शर्म के सवाल पर शनिवार को कहा था कि

"रोहित बेहतर हो रहे हैं और उम्मीद है कि वह जल्द वापसी करेंगे."