New Update
ICC Ranking: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपींडी में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान को 10 विकटों से पहली बार टेस्ट में बांग्लादेश के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. जिसके पाक टीम की बुरी तरह से फजीहत हो रही है.
एक खिलाड़ी आईसीसी रैकिंग (ICC Ranking) में नंबर-1 का ताज लिए बैठा है. लेकिन, जब टीम के लिए प्रदर्शन करने की बात सामने आती तो टॉय - टॉय फिश हो जाती है. इस खिलाड़ी सेल्फिश इनिंग खेलने के आरोप भी लगते रहे हैं. आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में...
खराब प्रदर्शन से डुबोई टीम की लुटिया
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम एक बार फिर फैंस के निशाने पर आ गए हैं.
- बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में बाबर आजम बल्ले के साथ फ्लॉप साबित हुए.
- उन्होंने पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोल सके. बाबर आजम के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों पहली बार टेस्ट में हार मिली.
- अगर, बाबर इस मैच रन बनाए होते तो पाकिस्तान आखिरी दिन इस मैच को ड्रॉ कराने में सफल हो सकती थी.
14 पारियों में नहीं लगाया कोई शतक
- बाबर आजम को पाकिस्तान में किंग माना जाता है. उनकी तुलना भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से होती है.
- जबकि उनकी तुलना विराट के साथ नहीं बनती है. उन्होंने अपना आखिरी शतक साल 2022 में बनाया था.
- तब से लेकर बाबर ने 14 पारियां खेली है. जिसमें उनके बल्ले से शतक तो दूर की बात अर्धशतक भी देखने नहीं मिला.
ICC Ranking पर उठे सवाल
- बाबर आजम आईसीसी रैकिंग (ICC Ranking) में कई बार नंबर-1 रह चुके हैं. फिलहाल, वह टेस्ट रैकिंग में तीसरे पायदान पर बने हुए हैं.
- जबकि इंग्लैंड के जो रूट पहले और न्यूजीलैंज के कप्तान कैन विलिमयन दूसरे पायदान पर बने हुए हैं.
- लेकिन, फैंस उनकी रैकिंग पर सवाल खड़े कर रहे हैं. क्योंकि, उन्होंने 20 महीने में 21 औसत से रन बनाए हैं.
- फैंस आरोप लगा रहे हैं कि जब बाबर के बल्ले से रन नहीं निकल रहे तो वह टेस्ट रैंकिंग में टॉप-3 में कैसे बने हुए हैं.