भारतीय बच्चों की किताब में पूछा गया बाबर आजम पर सवाल, तो सोशल मीडिया पर मचा जमकर बवाल
Published - 02 Apr 2023, 12:02 PM

Table of Contents
इन दिनों पाकिस्तान के दिग्गज कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) सोशल मीडिया पर बवाल काटते हए नज़र आ रहे हैं. बाबर अक्सर सोशल माडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं. हाल ही में बाबर को भारत में एक बड़ा सम्मान मिला है और उन्हें आठवीं कक्षा की एक पुस्तक में शामिल किया गया है. यह बाबर के लिए बड़ी उपलब्धि है. सोशल मीडिया के गलियारें मे भी बाबर काफी सुर्खियां बिखेर रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर बाबर आज़म को किस वजह से भारत में आठवीं कक्षा की किताब का हिस्सा बनाया गया है.
किताब में किया गया बड़ा दावा
दरअसल भारत के सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड, भारतीय शिक्षा प्रमाणपत्र (आईसीएसई) ने अपनी आंठवी क्लास की पुस्तक के एक विषय में बाबर आज़म को शामिल किया है. बता दें कि इस पाठ को क्रिकेटर्स नाम से रखा गया है और इसमें शामिल सभी क्रिकेटरों को उनके निक नेम के साथ जोड़ना है. वहीं इस लेसन में ये भी लिखा हुआ है कि क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है क्या आप अपने पसंदीदा क्रिकेटरों के निक नेम को जानते हैं और इस सूचीं में विश्व के कई दिग्गज क्रिकेटर का नाम शामिल है.
https://twitter.com/SharyOfficial/status/1641888863105830927?s=20
सचिन से लेकर क्रिस गेल का नाम शामिल है
गौरतलब है कि इस पुस्तक में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी साहित पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म का नाम शामिल है. वहीं इस पाठ में बाबर आज़म का निक नेम बॉबी लिखा हुआ है. उनका निक नेम जानने के बाद लोग सोशल मीडिया पर बाबर आज़म को ट्रोल भी कर रहे हैं. बताते चलें कि बाबर आज़म ने पूरे विश्व में अपनी छाप छोड़ी है और वह इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए उन्हें पूरी दुनिया में एक सफल क्रिकेटर के रूप में देखा जा रहा है.
यूज़र दे रहें हैं प्रतिक्रिया
इस किताब की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस तस्वीर पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूज़र ने कॉमेंट करते हुए लिखा कि "बाबर आज़म को भारत के (आईसीएसई) की एक पुस्तक में जगह मिली है. बाबर आज़म लागातार पाकिस्तान के लिए गर्व का काम कर रहे हैं". वहीं बाबर आज़म ने अब-तक पाकिस्तान की ओर से 47 टेस्ट 95 वनडे और 99 टी-20 मैच खेल अभी भी अपनी सेवांए दे रहे हैं.
Tagged:
babar azam