QQY vs UBL 14th T10 Prediction in Hindi: कौन बरसाएगा चौके-छक्के और किसे मिलेंगी विकेट? जानें आज के मैच की पूरी रिपोर्ट
Published - 22 Nov 2025, 03:21 PM | Updated - 22 Nov 2025, 03:23 PM
Table of Contents
Abu Dhabi T10 2025: क्वेटा केवलरी और दिल्ली बुल्स टूर्नामेंट के 14वें मैच में आमने-सामने होंगी। क्वेटा केवलरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अभी तक अपने तीनों मैच जीते हैं और वह पहले स्थान पर है दूसरी तरफ दिल्ली बुल्स ने 2 मैच जीते हैं और वह 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....
QQY vs UBL 14th T10 Abu Dhabi T10 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:
स्टेडियम: शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी
मैच की तारीख: 22 नवंबर 2025
लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): Fan Code, Star Sports पर उपलब्ध होगी
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 5 साल):
दोनों टीम T10 फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होगी।
| मैच | क्वेटा केवलरी ने जीते | दिल्ली बुल्स ने जीते | ड्रॉ/टाई |
| NA | 0 | 0 | 0 |
दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:
क्वेटा केवलरी ने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं वही दिल्ली बुल्स पिछले 5 में से सिर्फ 3 मैच जीत पाई है।
| क्वेटा केवलरी | W | W | W | - | - |
| दिल्ली बुल्स | W | W | L | L | W |
शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम अबू धाबी में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान
यह मैच शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम अबू धाबी में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 123 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 107 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 98 रन है।
इस मैदान पर गेंदबाजी करने वाली टीम ने 54% मैच जीते हैं और पेसर ने 77% विकेट लिए हैं।
QQY vs UBL 14th T10 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
ख्वाजा नफे: क्वेटा केवलरी के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इन्होंने 3 पारियों में 109 रन बनाए हैं।
फिलिप साल्ट: दिल्ली बुल्स के तरफ से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं 3 मैच में 92 रन बना चुके हैं। इस मैच में भी तेजी से 30-40 रन जोड़ सकते हैं।
QQY vs UBL 14th T10 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?
जुनैद सिद्दीकी: दिल्ली बुल्स के तरफ से इन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है और 5 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी यह 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।
अब्बास अफरीदी: क्वेटा केवलरी के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं इन्होंने 4 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।
QQY vs UBL 14th T10 Prediction: किस टीम की होगी जीत?
क्वेटा केवलरी शानदार फार्म में है और लगातार तीन में जीत चुकी है। इस मैच में भी क्वेटा का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। दोनों टीमों की बल्लेबाजी यूनिट मजबूत है जिसके चलते एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता है। क्वेटा केवलरी अपनी जीत की लय को बरकरार रखने का प्रयास करेगी।
QQY vs UBL 14th T10 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:
क्वेटा केवलरी: 1. एविन लुईस, 2. एंड्रीज गौस (विकेटकीपर), 3. लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), 4. आजम खान (विकेट कीपर), 5. ख्वाजा नफे, 6. मुहम्मद वसीम, 7. जेसन होल्डर, 8. फैबियन एलन, 9. अब्बास अफरीदी, 10. इमरान ताहिर, 11. खुजैमा बिन-तनवीर
दिल्ली बुल्स: 1. फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), 2. जेम्स विंस, 3. रोवमैन पॉवेल, 4. टिम डेविड, 5. कीरोन पोलार्ड (कप्तान), 6. इफ्तिखार अहमद, 7. सुनील नरेन, 8. सलमान इरशाद, 9. आमिर हमजा, 10. जुनैद सिद्दीकी, 11. फजल हक फारूकी
क्वेटा केवलरी बनाम दिल्ली बुल्स अबू धाबी T10 2025 के लिए स्क्वाड:
क्वेटा केवलरी: मोहम्मद आमिर, जेसन होल्डर, फैबियन एलन, इमरान ताहिर, एविन लुईस, अराफात मिन्हास, एंड्रीस गौस (विकेटकीपर), आजम खान (विकेट कीपर), लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), जॉर्ज स्क्रिमशॉ, गुडाकेश मोती, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, अली नसीर, अब्दुल गफ्फार, खुजैमा बिन-तनवीर, ख्वाजा नफे, मुहम्मद वसीम
दिल्ली बुल्स: आमिर हमज़ा, सुनील नरेन, टॉम मूर्स (विकेटकीपर), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फरहान खान (विकेटकीपर), जेम्स विंस, रोवमैन पॉवेल, ब्लेसिंग मुज़रबानी, जुनैद सिद्दीकी, टिम डेविड, जेम्स कोल्स, इफ्तिखार अहमद, मुहम्मद रोहिद-खान, सलमान इरशाद, फज़लहक फारूकी
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।