जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2020 में गेंद के साथ रच दिया इतिहास, भुवनेश्वर कुमार को छोड़ा पीछे

Table of Contents
मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जलवा आईपीएल में लगातार बरकरार है. गुरुवार को हुए मुकाबलें में उन्होंने आईपीएल के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचा दिया. बुमराह ने सिर्फ 14 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके साथ ही वो अब पर्पल कैप के हकदार भी बन गए हैं.
सबसे आगे मुंबई के बुमराह
रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रहे तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अब तक आईपीएल के हर सीजन में अपनी छाप छोड़ी हैं. जब से उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया है उस दिन से उन्होंने आज तक अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
वहीं आईपीएल के मौजूदा सीजन में उन्होंने अभी तक 14 मैचों में सबसे ज्यादा 27 विकेट अपने नाम किए हैं. उनके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. उन्होंने 15 मैचों में 25 विकेट चटका के अपने नाम किए हैं.
इस रेस में तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के एक और तेज़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का कब्जा है. उन्होंने अब तक 14 मैचों में उन्होंने 22 विकेट अपने नाम किए. बोल्ट ने गुरूवार को हुए मुकाबलें में दिल्ली कैपिटल्स के दो बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे को जीरों पर आउट किया था.
बुमराह ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. इसी के साथ उन्होंने भारतीय टीम के 'मिस्टर स्विंग' भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. उन्होंने हर सीजन की तरह इस सीजन भी काफी सदी और अच्छी गेंदबाजी की.
इससे पहले साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 26 विकेट लेकर इस रेस में सबसे आगे बने हुए थे. लेकिन अब मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज और उनके साथी जसप्रीत बुमराह ने उन्हें पीछे करते हुए 27 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.
बुमराह को भारतीय टीम में एक मुख्य गेंदबाज के रूप में देखा जाता है. तो वहीं वो हर बार अपनी टीम के लिए एक मैच जिताऊ खिलाड़ी साबित होते हैं. जसप्रीत बुमराह के पास योर्कर गेंद से लेकर तरह-तरह के विविधिता मौजूद हैं.
एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है. उन्होंने साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 32 विकेट लिए थे. दूसरे नंबर पर 28 विकेट के साथ लसिथ मलिंगा और जेम्स फ़ॉकनर हैं. इन दोनों के नाम 28-28 विकेट है. यानी अगर बुमराह इस बार के आईपीएल में 5 और विकेट ले लेते हैं तो फिर वो ब्रावो की बराबरी कर सकते हैं.