दिल्ली टी20 लीग में बुरी तरह फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, औने-पौने गेंदबाजों के सामने टेके घुटने, टीम को हराया जीता जिताया मैच

Published - 18 Aug 2024, 06:51 AM

purani delhi-6 lost against south delhi superstarz in dpl 2024 due to slow innings of 35 runs by ris...

Rishabh Pant: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच शनिवरा को पुरानी दिल्ली और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (Purani Dilli vs South Delhi Superstarz) के बीच खेला गया. कप्तान आयुष बडोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए. जिसके दिल्ली सुपरस्टार्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 5 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.

दिल्ली सुपरस्टार्स ने पुरानी दिल्ली को थमाई हार

  • पुरानी दिल्ली ने साउथ दिल्ली के सामने जीत के लिए 198 रनों का स्कोर रखा. जिससे साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवर में हासिल कर लिया.
  • पारी शुरूआत करने प्रियांस आर्या और सार्थक रॉय ने अच्छी शुरूआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 87 रनों की पार्टनशिप हुई.
  • जिसमें प्रियांस आर्या ने 57 और सार्थक रॉय ने 41 रनों का अहम योगदान दिया. जिसके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान आयुष बडोनी आए.
  • जिन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 57 रन ठोक दिए. जिसमें 1 चौका और 6 छक्के देखने को मिले.
  • हालांकि, आखिरी कुछ ओवर्स में लोअर ऑर्डर थोड़ा लड़खड़ा गया था. लेकिन, जीत के लिए ज्यादा रन नहीं चाहिए थे तो विजन पंचाल ने नाबाद 13 रन बनाकर सुपरस्टार्स की जीत सुनिश्चित कर दी.

Tagged:

Purani Dilli vs South Delhi Superstarz DPL 2024 rishabh pant Delhi Premier League 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.