New Update
Rishabh Pant: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच शनिवरा को पुरानी दिल्ली और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (Purani Dilli vs South Delhi Superstarz) के बीच खेला गया. कप्तान आयुष बडोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए. जिसके दिल्ली सुपरस्टार्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 5 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.
दिल्ली सुपरस्टार्स ने पुरानी दिल्ली को थमाई हार
- पुरानी दिल्ली ने साउथ दिल्ली के सामने जीत के लिए 198 रनों का स्कोर रखा. जिससे साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवर में हासिल कर लिया.
- पारी शुरूआत करने प्रियांस आर्या और सार्थक रॉय ने अच्छी शुरूआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 87 रनों की पार्टनशिप हुई.
- जिसमें प्रियांस आर्या ने 57 और सार्थक रॉय ने 41 रनों का अहम योगदान दिया. जिसके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान आयुष बडोनी आए.
- जिन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 57 रन ठोक दिए. जिसमें 1 चौका और 6 छक्के देखने को मिले.
- हालांकि, आखिरी कुछ ओवर्स में लोअर ऑर्डर थोड़ा लड़खड़ा गया था. लेकिन, जीत के लिए ज्यादा रन नहीं चाहिए थे तो विजन पंचाल ने नाबाद 13 रन बनाकर सुपरस्टार्स की जीत सुनिश्चित कर दी.
Rishabh Pant की धीमी पारी बनी हार की वजह
- पुरानी दिल्ली -6 के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ओपनिंग मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए.
- पंत नौसिखिया गेंदबाजों के सामने रन बनाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे थे वो भला हो 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी वंश बेदी (Vansh Bedi) का जिन्होंने आक्रामक देवर दिखाए.
- उनकी 19 गेंदों में 47 रनों की पारी की वजह से पुरानी दिल्ली 197 रनों के स्कोर तक पहुंच गई.
- लेकिन, जब कप्तान ऋषभ पंत धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लगा रहा था कि 150 का स्कोर भी पार कर पाना मुश्किल है.
- क्योंकि, पंत के बल्ले से शॉट्स नहीं निकल रहे थे. वह 32 गेंदों में 34 रनों की सस्ती और धीमी पारी खेलकर चलते बने.
दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले मैच में ऋषभ पंत हुए फ्लॉप, फैंस ने लगा दी क्लास#DelhiPremierLeagueT20 #RishabhPanthttps://t.co/KWcc8hSvHw
— Wah Cricket (@Wahcricketlive) August 18, 2024