CSK vs PBKS: श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स की कमजोर कड़ी को निकाला, CSK को पहले बल्लेबाजी का दिया न्योता

Published - 30 Apr 2025, 01:38 PM

CSK vs PBKS

बुधवार को चेन्नई में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 49वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) आमने-सामने हैं। पिछले दो मैच में शर्मनाक हार झेलने के बाद एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम की नजरें जीत पर टिकी होगी। दूसरी ओर, पंजाब का लक्ष्य यह भिड़ंत अपने नाम कर अभियान में वापसी करने का होगा।अब से कुछ ही देर में मुकाबले (CSK vs PBKS) की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के बीच टॉस हुआ, जिसमें पंजाब की जीत हुई।

जीत की तलाश में दोनों टीम

ipl 2025 rohit ms dhoni retirement (2)

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपने फ्लॉप प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। नौ में से सात मैच में हार झेलने के बाद एमएस धोनी की टीम प्लेऑफ़ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। ऐसे में अब उसका लक्ष्य अपने बचे हुए सभी मैच जीतने का होगा। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स का कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिसके कारण टीम को अंक बांटना पड़ा था। इससे पहले मुकाबले में उसको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसलिए पीबीकेएस की नजर सीएसके (CSK vs PBKS) को मात देकर अभियान में वापसी करने पर होगी।

पंजाब ने जीता टॉस

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबला (CSK vs PBKS) शुरू होने से ठीक आधे घंटे दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आए। इसके बाद एमएस धोनी और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि पीबीकेएस के पक्ष में गिरा और कप्तान ने गेंदबाजी का चयन कर सीएसके को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। लगातार दो मैच गंवाने के बाद भी सुपर किंग्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि पंजाब के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल उंगली में फ्रैक्चर की वजह से इस भिड़ंत का हिस्सा नहीं बन पाए। रिपोर्ट्स हैं कि उन्हें पूरे सीजन से ही बाहर होना पड़ा है। मालूम हो कि आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ग्लेन मैक्सवेल बल्ले और गेंद दोनों से बुरी तरह फ्लॉप रहे।

CSK vs PBKS मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें: जन्मदिन पर ही रोहित शर्मा को BCCI ने दिया झटका, इंग्लैंड दौरे पर कटा पत्ता! अब इस खिलाड़ी को बनाएंगे टेस्ट कप्तान

यह भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी के ओछे बयान पर अब उन्हीं से भिड़ गया ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, धवन का लिया बदला, कही मिर्ची लगने वाली बात

Tagged:

MS Dhoni shreyas iyer IPL 2025 CSK vs PBKS