PBKS vs DC: टॉस जीतकर शिखर धवन ने चुनी गेंदबाजी, पंत की 454 दिन बाद हुई वापसी, तो प्लेइंग-XI में किये ये बड़े बदलाव

author-image
Rubin Ahmad
New Update
punjab-kings won the toss and elected to bowl first against delhi capitals in ipl-2024-match 2

PBKS vs DC: दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू टी20 लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का आगाज हो चुका है. फैंस को चेन्नई में CSK और RCB के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. वहीं शनिवार को आईपीएल में डबल हेडर मुकाबला खेला जाना है. पहले मैच में दिल्ली कैप्टिल्स और पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) की टीमें आमने-सामने है.

यह मैच कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है. क्योंकि, दोनों टीमों के कप्तान टॉस (Toss) के लिए मैदान पर आ चुके हैं. टॉस का सिक्का कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मौजूदगी में उछाला गया जो पंजाब किंग्स के पक्ष में गिरा. शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है.

PBKS vs DC: धवन ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

  • दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी के बाद आईपीएल में धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैप्टिल्स और पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) के बीच महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला जा रहा है.
  • शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बीच कुछ ही देर में भिंड़त होने जा रही है. दोनों टीमों के बीत कांटेदार मैच देखने को मिल सकता है.
  • उससे पहले बता दें कि शिखर धवन ने टॉस (Toss) जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

 ''हम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करते''

  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भले ही टॉस हार गए. लेकिन, शिखर धवन ने दिल्ली को पहले बैटिंगे लिए आमत्रित करते हुए उनकी दिली इच्छा पूरी कर दी. पंत ने टॉस के दौकान बात करते हुए कहा कि वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी ही करते
  • पंत ने कहा कि पिछला सीज़न भले ही अच्छा नहीं गया. लेकिन उनकी टीम इस सीज़न को लेकर काफ़ी उत्साहित है. पंत वॉर्नर, मार्श, स्टब्स और शाई होप के रूप में चार विदेशी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन शामिल किया.

किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी

  • दिल्ली कैप्टिल्स और पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) की पूरी कोशिश होगी कि वह जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरूआत करें. दोनों टीमें काफी मजबूत और संतुलित नजर आ रही है. क्योंकि दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरभार है.
  • पंजाब की टीम में शिखर धवन , जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन और कगिसो रबाडा मौजूद है तो दूसरी तरफ दिल्ली को भी हलके में नहीं लिया जा सकता है. उनके पास अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श और ऋषभ पंत जैसे नामचिन खिलाड़ी मौजूद है.
  • दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. बता दें कि दिल्ली और पंजाब के बीच अभी आईपीएल में 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें दिल्ली और पंजाब के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली. क्योंकि दोनों टीमों ने 16-16 मैच जीते और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

ऋषभ पंत की 454 दिन बाद मैदान पर हुई वापसी

  • दिल्ली कैप्टिल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर साल 2022 उत्ताखंड से आते समय एक भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. जिसके बाद उन्हें नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में पुनर्वास से गुजरना पड़ा.
  • करीब 14 महीनों की कड़ी मेहनत के बाद तौर कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान पर उतरे हैं. इस बार फैंस को उम्मीदें होगी कि दिल्ली उनके नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
  • पिछले सीजन डीसी के लिए बेहद निराशाजन रहा रहा था. क्योंकि, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की कप्तानी में दिल्ली को 14 में से 5 जीत और 9 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
  • यही कराण था कि DC की टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में नौवें पायदान पर रही. हालांकि, इस बार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मौजदूगी में दिल्ली अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगी.

PBKS vs DC की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है

पंजाब की संभावित प्लेइंग-XI: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, शशांक सिंह, अर्शदीप सिंह.

दिल्ली की संभावित प्लेइंग-XI: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), रिकी भुई, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल, खलील अहमद.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले घमंड में आये हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा की कप्तानी पर तंज कसते हुए दिया बेतुका बयान

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

shikhar dhawan rishabh pant PBKS vs Dc IPL 2024