New Update
CSK vs PBKS: आईपीएल 2024 में अब तक 9 मैच में 6 मुकाबला गंवा चुकी पंजाब किंग्स 31 अप्रैल को सीएसके के खिलाफ 10वां मुकाबला खेलेगी. पंजाब ने अपने पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ इतिहास रचते हुए 262 रनों का चेज़ किया था, जो टी-20 फॉर्मेट में अब तक का सबसे बड़ा रन चेज़ है. पंजाब किंग्स भी सीएसके के खिलाफ कुछ इसी प्रकार का प्रदर्शन करना चाहेगी. ऐसे में वे इन 11 धुआंधार खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है.
CSK vs PBKS: सलामी जोड़ी आ चुकी है फॉर्म में
- पंजाब किंग्स के लिए प्रभासिमरन सिंह पिछले कई मैचों से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभा रहे थे. लेकिन उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी अब तक नहीं देखी गई थी.
- लेकिन केकेआर के खिलाफ उन्होंने 20 गेंद में 54 रनों की पारी खेली और शानदार फॉर्म प्राप्त की. इसके अलावा जोनी बेयरस्टो ने भी केकेआर के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम को मैच जीताया था.
- उन्होंने 48 गेंद में 108 रन बनाए थे. ऐसे में सीएसके के खिलाफ भी दोनों सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में होंगे.
CSK vs PBKS: मध्यक्रम में शशांक और आशुतोष संभालेंगे मोर्चा
- नंबर 3 पर रिली रुसो को मौका दिया जा सकता है. इस सीज़न उन्हें अब तक ज्यादा बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला है. पिछले मुकाबले में भी उन्होंने शानदार इंटेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी और 16 गेंद में 26 रन बनाए थे.
- नंबर 4 पर सैम करन खुद बल्लेबाज़ कर सकते हैं. शिखर धवन की गैरमौजूदगी में सैम कार्यवाहक कप्तान की भूमिका में भी है. इसके अलावा लोअर मध्यक्रम में शशांक सिंह आशुतोष शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा मोर्चा संभाल सकते है.
- शशांक और आशुतोष शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले मुकाबले में शशांक ने 28 गेंद में 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पंजाब को मुकाबला जीताने में अहम योगदान निभाया.
- इसके अलावा आशुतोष भी अंत में आकर फिनिशर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं. अब तक खेले गए 6 मैच में उनके बल्ले से 189.29 के स्ट्राइक रेट के साथ 159 रन निकले हैं.
CSK vs PBKS: इन गेंदबाज़ों को मौका!
- पंजाब किंग्स के लिए इस बार बतौर फिरकी गेंदबाज़ी का ज़िम्मा हरप्रीत बरार संभाल रहे हैं. उनके अलावा सीएसके के खिलाफ राहुल चाहर को मौका मिल सकता है.
- चाहर ने पिछले मुकाबले में 4 ओवर में किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 33 रन खर्च किए थे. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा अर्शदीप सिंह हर्षल पटेल के अलावा कगिसो रबाडा के कंधो पर होने वाला है.
- पंजाब के लिए हर्षल कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और 9 मैच में 14 विकेट लेकर पर्पल कैप की दावेदारी ठोक चुके हैं.
सीएसके के खिलाफ पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन (कप्तान), राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह