PBKS vs DC: दिल्ली को धूल चटाने के लिए श्रेयस अय्यर चलेंगे कोई चाल, या पुराने प्लेइंग-XI के साथ ही देंगे चुनौती!

Published - 07 May 2025, 06:23 PM

PBKS Vs DC 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां जोरो-शोरों से अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। वीरवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच ग्रुप स्टेज का 58वां मुकाबला खेला जाएगा। अपने पिछले दो मैच विजयी परचम लहराने के बाद श्रेयस अय्यर एंड कंपनी जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी। तो आइए इस लेख के जरिए हैं कि PBKS vs DC मैच के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

प्रभसिमरन सिंह-प्रियांश आर्य की जोड़ी करेगी पारी का आगाज

PBKS vs DC: Prabhsimran Singh

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की ओर से पारी का आगाज करने के लिए प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की जोड़ी आ सकती है। आईपीएल 2025 में इन दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर अपने बल्ले की काबिलियत साबित की है।

11 पारियों में चार अर्धशतक की बदौलत 437 रन बनाकर प्रभसिमरन सिंह पंजाब की टॉप-स्कोरर हैं। जबकि प्रियांश आर्य ने 347 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। हालांकि, पिछले दो मैच में वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। लिहाजा, वह PBKS vs DC मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी कर फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे।

इन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका!

PBKS vs DC मैच में पंजाब किंग्स के मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी जोश इंग्लिश, श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा के कंधों पर होगी। इनके अलावा शशनक सिंह और मार्कस स्टॉइनिस भी बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। ये दोनों खिलाड़ी फिनिशर की भूमिका निभाएंगे। जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जोश इंग्लिश के आने की संभावना है।

चौथे नंबर पर बल्लेबाज कप्तान श्रेयस अय्यर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। मौजूदा समय में वह पंजाब के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 11 पारियों में उन्होंने 50.62 की औसत से 405 रन जड़े हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। पांचवें नंबर पर नेहाल वढेरा को बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा।

ऐसा नजर आ सकता है गेंदबाजी विभाग

आखिर में अगर पंजाब किंग्स के गेंदबाजी क्रम की बात करें तो इसमें भी किसी बदलाव की संभावना नहीं है। युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। धर्मशाला में लखनऊ के साथ खेले गए पंजाब के पिछले मैच में वह टीम के लिए सबसे किफायती साबित हुए थे।

चार ओवर में 16 रन खर्च कर उन्होंने 4 की इकॉनमी से गेंदबाजी की और तीन विकेट झटकी। एक बार फिर वह इस मैदान पर अपना जलवा बिखेर सकते हैं। उनके अलावा मार्को जेनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, विजयकुमार वैशाख और मार्कस स्टोइनिस तेज गेंदबाजी विकल्प होंगे। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी युज़वेंद्र चहल पर होगी।

PBKS vs DC मैच के लिए पंजाब की संभावित प्लेइंग-XI

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह। इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैशाक

यह भी पढ़ें: Team India की नजरों से गिरा ये दिग्गज! IPL 2025 के बाद संन्यास ही बचा आखिरी रास्ता?

यह भी पढ़ें: प्ले-ऑफ खेलने से पहले ही RCB को लगेगा तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी कर सकता है लीग से बाहर होने का फैसला

Tagged:

IPL 2025 PBKS vs Dc shreyas iyer Yuzvendra Chahal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.